Indore News – इंदौर प्रेस क्लब में सुरों के माध्यम से आज देंगे लताजी को स्वरांजलि

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

शहर की ख्यात गायिकाएं देंगी लताजी के गीतों की प्रस्तुति

इन्दौर। इंदौर में जन्मी सुरों की देवी लता मंगेशकर जी को एक अनुपम अंदाज में आदरांजली प्रेषित की जाएगी। इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित एक गरिमामय समारोह में शहर की ख्यात गायिकाएं अपने सुरों के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी।
इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बताया कि शनिवार शाम 6.25 बजे होने वाले कार्यक्रम को स्वरांजलि नाम दिया गया है।
इस कार्यक्रम में सुरों और शब्दों के जरिए लता ताई का पुण्य स्मरण किया जाना है। प्रेस क्लब परिसर में लता जी की तस्वीर के समक्ष आगन्तुक पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
इसके पश्चात सभागार में मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा। सुरमयी प्रस्तुतियों से पूर्व वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र व्यास एवं कला समीक्षक संजय पटेल शब्दों के माध्यम से अपनी आदरांजलि अर्पित करेंगे। फिर शुरू होगा लता जी के सुरमय गीतों का सफर।
कार्यक्रम संयोजक प्रदीप जोशी इन्दौर की बेटी लता ताई को इंदौर की सुरीली बेटियां गीतों के माध्यम से भावपूर्ण स्वरांजलि प्रेषित करेंगी।
लता ताई को समर्पित इस कार्यक्रम में गायिका अर्पिता बोबड़े, सपना केकरे, मोना शेवड़े, रसिका गावड़े, आकांक्षा जाचक, नुपुर पंडित, अनुभा खाडिलकर, राशिका नीमा, अनार्ता भास्कर, पूनम ठाकुर, गुरुषा दुबे एवं जयति बेहरे अपनी सुमधुर आवाज में लता ताई के बेहद खास गीतों की प्रस्तुति देंगी।
की-बोर्ड पर रवि साल्के, बेस गिटार पर राजेश मिश्रा गुड्डू, तबले पर बाबला गजभिये और ऑक्टोपैड पर अनूप कुलपारे साथ देंगे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन राजेश जैन करेंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।