ऑर्गन डोनेशन के क्षेत्र में इन्दौर को नंबर वन बनाने का लिया संकल्प

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

हर अस्पताल में नियुक्त किए जाएंगे ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर – सांसद लालवानी

इन्दौर। इन्दौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन द्वारा शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जिले के निजी एवं शासकीय अस्पताल संचालकों, स्वयंसेवी संगठनों एवं एनजीओ के साथ ऑर्गन डोनेशन को बढ़ावा देने के परिपेक्ष्य में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित चिकित्सकों एवं सदस्यों द्वारा ऑर्गन डोनेशन को बढ़ावा देने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
जिन को दृष्टिगत रखते हुए सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि ऑर्गन डोनेशन के बारे में जन-जागृति करना आवश्यक है, इसके लिए शहर के सभी अस्पतालों में पैम्फलेट्स लगाए जाएंगे।
साथ ही सभी अस्पतालों में ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया जाएगा जो ब्रेन डेड मरीजों के संबंध में इन्दौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन को सूचित करेंगे।

इसी तरह कुछ को ऑर्डिनेटर मुस्कान ग्रुप के साथ मिलकर ऑर्गन डोनेशन के प्रति जिले में जन-जागृति का वातावरण बनाएंगे। बैठक में ब्रेन डेड मरीजों की टाइमली रिपोर्टिंग पर भी विशेष रूप से ध्यान देने का सुझाव दिया गया।

सांसद लालवानी ने कहा कि इस बैठक में हमें बहुत ही सकारात्मक सुझाव मिले हैं। इन सुझावों के साथ ही हमें ऑर्गन डोनेशन में आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी मिली है, जिनके निराकरण के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि ऑर्गन डोनेशन के लिए जन-सहभागिता के साथ जिले में जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह से इन्दौर शहर स्वच्छता में नंबर वन बना है उसी तरह ऑर्गन डोनेशन के क्षेत्र में भी इन्दौर अवश्य नंबर वन बनेगा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।