पांचवें प्रेस्टीज अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 24 मार्च से,  देश, विदेश की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

अभिनेता सिद्धार्थ निगम, अभिनेत्री सुरभी मेहरा द्वारा प्रेस्टीज अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह के डेंगलर का अनावरण किया गया।

इंदौर: प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डिपार्टमेंट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन द्वारा स्किम न. 74 स्थित प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान यू जी कैंपस के परिसर में 4-दिवसीय पांचवें प्रेस्टिज अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन मार्च 24 से 27 तक किया जाएगा।

प्रेस्टिज एडुकेशन फाउंडेशन के डायरेक्टर हिमांशु जैन, सी ओ ओ डॉ अनिल बाजपेयी तथा प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च डिपार्टमेंट ऑफ़ जर्नलिज्म एवं  मास कम्युनिकेशन के समन्यवक प्रो जुबेर खान ने बताया कि इस 4-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का उद्घाटन 24 मार्च को भारतीय फिल्म अवं रंगमंच जगत की जानी मानी हस्तियां, विशेष रूप से वैभव विशाल (लेखक) मानिनी मिश्रा (अभिनेत्री ) लता सबरवाल (अभिनेत्री ) राज शांडिल्ये (निर्देशक) स्वामिनंद किरकिरे (लेखक ) तथा प्रदेश सरकार की मंत्रियों की उपस्थिति में किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के दौरान रसिया, फ्रांस सहित देश, विदेश के ख्याति प्राप्त निर्देशकों द्वारा निर्मित एवं निर्देशित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा ।

पांचवें प्रेस्टीज अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन

इस फिल्म महोत्सव मे एमएच्योर तथा प्रोफेशनल केटेगरी में पद्मश्री एन एन जैन शार्ट फिल्म निर्माण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी जिसमें भाग लेने वाले  प्रतिभागियों को दिए गए थीम पर दस मिनट के अवधि का फिल्म निर्माण करना होगा।

इन शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन फ़िल्म महोत्सव के दौरान होगा।
इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए अभी तक कई युवा छात्रों एवं फिल्मकारों द्वारा रेजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है।

फिल्म समारोह के समापन पर जुरी सदस्यों द्वारा विभिन्न श्रेणियों में  चयनित उत्कृष्ट फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा।

फ़िल्म महोत्सव के बीच ड्राइव इन सिनेमा, मास्टर क्लास, म्यूज़िकल प्ले और कॉन्सर्ट जे आयोजन के साथ साथ रेडियो जॉकी द्वारा  फ़िल्म कलाकारों के साथ फ़िल्म विधा से संबंधित विषयों पर वार्तालाप किया जाएगा ।

आज प्रसिद्ध अभिनेता सिद्धार्थ निगम तथा सुरभी मेहरा द्वारा गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रेस्टीज अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह के डेंगलर का अनावरण किया गया। इस अवसर संस्थान के छात्रों द्वारा फ्लैश माब तथा अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयीं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।