मार्च का अंतिम प्रदोष व्रत कब है? जानें सही तिथि एवं शिव पूजा का मुहूर्त

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

मार्च 2022 का अंतिम प्रदोष व्रत 29 मार्च दिन मंगलवार को है. मंगलवार होने के कारण यह भौम प्रदोष व्रत है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, यह चैत्र माह का पहला प्रदोष व्रत है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष का प्रारंभ 19 मार्च से हो रहा है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. भौम प्रदोष व्रत रखने और शिव पूजा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन कर्ज और आर्थिक संकटों को दूर करने के लिए ज्योतिष उपाय करते हैं. आइए जानते हैं प्रदोष व्रत (Bhaum Pradosh Vrat 2022 Date) की तिथि एवं शिव पूजा मुहूर्त (Shiv Puja Mhurat) के बारे में.

भौम प्रदोष व्रत 2022 तिथि

पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 29 मार्च को दोपहर 02 बजकर 38 मिनट से हो रहा है. यह तिथि अगले दिन 30 मार्च दिन बुधवार को दोपहर 01 बजकर 19 मिनट तक मान्य है. ऐसे में शिव पूजा के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त 29 मार्च को प्राप्त हो रहा है, इसलिए 29 मार्च को प्रदोष व्रत रखा जाएगा.

भौम प्रदोष व्रत 2022 पूजा मुहूर्त
भौम प्रदोष के दिन शिव पूजा के लिए शाम में 02 घंटे 19 मिनट का शुभ समय प्राप्त हो रहा है. इस दिन शाम 06 बजकर 37 मिनट से रात 08 बजकर 57 मिनट तक शिव पूजा का शुभ मुहूर्त है. इस समय में आपको प्रदोष व्रत की पूजा कर लेनी चाहिए.

साध्य एवं द्विपुष्कर योग में प्रदोष व्रत
29 मार्च का भौम प्रदोष व्रत साध्य, शुभ एवं द्विपुष्कर योग में है. ये तीनों ही योग मांगलिक कार्यों की दृष्टि से शुभ माने जाते हैं. भौम प्रदोष व्रत के दिन साध्य योग दोपहर 03 बजकर 14 मिनट तक है, उसके बाद से शुभ योग प्रारंभ हो जाएगा. वहीं, द्विपुष्कर योग सुबह 06 बजकर 15 मिनट से लेकर दिन में 11 बजकर 28 मिनट तक है.

भौम प्रदोष के दिन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक है. इस समय में आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।