Indore Today Top News hindi

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
6 Min Read

Indore News – 1

 

प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली लाभार्थियों की जिन्दगी, महिलाओं को बनाया आर्थिक व मानसिक रूप से सशक्त

इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना कई घटकों के माध्यम से लोगों के जीवन में बेहतर परिवर्तन की दिशा का मार्ग बना रही है। इससे न केवल लोगों को रहने के लिए स्वयं का पक्का घर मिल रहा है बल्कि देश व प्रदेश की मातृशक्ति को आर्थिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके नाम पर आवास बनाने के लिए प्राथमिकता दी जा रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभार्थियों के जीवन में नया बदलाव आया है। आवास योजना के सभी हितग्राही स्वयं का पक्का मकान पाकर खुशी से खिल उठे हैं। उन्होंने पक्के घर के लिये प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चौहान को आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के तहत प्रदेश के ऐसे सभी साढ़े पांच लाख हितग्राहियों को 29 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गृह प्रवेश कराया जायेगा।
 

Indore News – 2

प्रबंध संचालक श्री संजय गुप्ता ने किया मुख्य संयंत्र इन्दौर का निरीक्षण

इंदौर। मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं के आयुक्त एवं मध्य प्रदेश कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक संजय गुप्ता द्वारा रविवार 27 मार्च को इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य संयंत्र का निरीक्षण किया गया। संयंत्र निरीक्षण में प्रबंध संचालक गुप्ता द्वारा संयंत्र की समस्त उत्पादन शाखाओं (पावडर प्लांट, मिल्क पैकिंग, घी, मिल्क प्रोसेस, पेड़ा, आइसक्रीम प्लांट, कुकीज प्लांट आदि) के साथ-साथ संयंत्र की अन्य गतिविधियों का भी बहुत ही बारीकी से अवलोकन किया गया। संयंत्र की कार्यप्रणाली एवं साफ-सफाई को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही शासन की महत्वाकांक्षी पोषण आहार योजना के तहत एमपी.एग्रो. के टी.एच.आर. प्लांट को होल मिल्क पावडर की प्रदायगी समय पर हो, सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये गए। साथ ही विजिट के दौरान एमपीसीडीएफ के सुभाष चन्द्र मिश्रा, प्रभारी विपणन संदीप शरणागत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्दौर सहकारी दुग्ध ए.एन.द्विवेदी भी उपस्थित रहें।
 

Indore News – 3

 

खसरा और नक्शा कंप्यूटर सेंटर से मिलेंगे

इंदौर। राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त ने ई-खसरा परियोजना को लागू किया है। जिसके तहत अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं समस्त पटवारियों की आई.डी. मॉडिफिकेशन अपडेशन कार्य हेतु बनाई गई है।
इस परियोजना के अन्तर्गत अनुबंधित फर्म द्वारा सभी तहसीलों में आई.टी. सेंटर स्थापित किये गये है। जिनसे कृषकों को उनकी मांग अनुरूप प्रमाणित खसरा बी-1, नक्शा की प्रतिलिपियाँ नियत शुल्क प्रति पृष्ठ 30 रुपये लेकर उपलब्ध कराई जा रही है। कृषक अपने खाते की नकल, खेत का अक्श विभागीय बेवसाईट www.mpbhulekh.gov.in पर नि:शुल्क देख सकते है।

Indore News – 4

शहरी क्षेत्र के श्रमिकों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन

इंदौर। शहरी क्षेत्रों के असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ दिया जायेगा। योजना में पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। “आजादी के अमृत महोत्सव” में सभी पात्र श्रमिकों का पंजीयन अभियान चलाकर किया जायेगा। इस योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था में पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सकेगा।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ स्ट्रीट वेन्डर, मिड-डे-मील वर्कर, बोझा ढोने वाले, ईट भठ्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, दृश्य-श्रव्य बाधित श्रमिक, दैनिक वेतन भोगी, सफाई कर्मचारी, ऑउटसोर्स संस्था द्वारा नियोजित कर्मचारी/सफाई कर्मचारी या इसी तरह के अन्य व्यवसाय में काम करने वाले श्रमिकों को दिया जा सकता है। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास द्वारा सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों को इस संबंध में कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
 

Indore News – 5

 

उर्दू अकादमी का अलंकरण समारोह आज

इंदौर। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 28 मार्च को संस्कृति विभाग की उर्दू अकादमी के अलंकरण समारोह में उर्दू साहित्य के छः रचनाकारों को अखिल भारतीय और 13 रचनाकारों को प्रादेशिक पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स, भोपाल में शाम 5 बजे यह कार्यक्रम होगा। इस वर्ष सभी पुरस्कार मध्यप्रदेश के रचनाकारों को ही दिए जा रहे हैं।
अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि अकादमी द्वारा अभी तक व्यक्ति विशेष को उसकी साहित्यिक सेवाओं के आधार पर पुरस्कार दिये जा रहे थे। वर्ष 2021-22 से संस्कृति विभाग की अन्य अकादमियों के समान मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा भी उर्दू भाषा एवं साहित्य से संबंधित विभिन्न विधाओं पर आधारित प्रकाशित पुस्तकों पर अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक पुरस्कार दिये जाने का सिलसिला शुरू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य उर्दू साहित्य की लुप्त होती हुई अनेक विधाओं पर कार्य करने हेतु रचनाकारों का ध्यान आकर्षित करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना है।
 
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।