इंदौर: एंटी माफिया अभियान जारी, पार्वती बाई उर्फ चाची के मकान पर चली जेसीबी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार शहर में नागरिकों की सुरक्षा व नागरिकों को गुंडागर्दी से मुक्ति देने के लिए एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को बड़ी ग्वालटोली व विनोबा नगर में गुंडों के मकान पर कार्रवाई की गई। निगम प्रशासन, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की संयुक्त प्रयास से ये कार्रवाई की गई।

इंदौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अंतर्गत पार्वती बाई उर्फ चाची पति महेश उर्फ चंगीराम धीमान निवासी 123 बड़ी ग्वालटोली एवं 550 विनोबा नगर में उसके परिवार में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति निवासरत होकर मादक पदार्थ एवं अवैध शराब का परिवहन एवं विक्रय करते हैं।

साथ ही पार्वती बाई के उपरोक्त मकान में पवन धीमान, राजू पिता महेश उर्फ चंगीराम, राजा पिता राजू, शुभम उर्फ बम, पवन धीमान निवासरत हैं, जिनके विरुद्ध पृथक-पृथक 10 से 15 अपराध पंजीबद्ध हैं। जो कि थाना पलासिया की गुंडा लिस्ट में भी शामिल हैं और इनके विरुद्ध विभिन्न आपराधिक रिकॉर्ड है।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि पार्वती बाई के बड़ी ग्वालटोली में लगभग 500 वर्ग फीट पर बना अवैध मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई। इसके पश्चात विनोबा नगर में लगभग 2000 स्क्वायर फीट में बने अवैध मकान को एंटी भू माफिया के अंतर्गत निगम द्वारा रिमूव्हल कार्रवाई होना है। एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत गुंडों द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अनूप गोयल, रिमूवल प्रभारी बबलू कल्याणे और अन्य उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।