Today Top News Indore in Hindi – इंदौर समाचार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
6 Min Read

Indore News – 1
पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 हेतु आवश्यक निर्देश जारी
इंदौर। जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। जारी निर्देशानुसार अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को सत्र 2021-22 नवीनीकरण अन्तर्गत आवेदनों की स्वीकृति राशि योजना नियमानुसार पूर्ण की जायेगी परन्तु स्वीकृत राशि मे से राज्यांश राशि (40 प्रतिशत) का ही भुगतान पोर्टल के माध्यम से करने के निर्देश है।
 
 सहायक आयुक्त श्रीमती मेहरा द्वारा जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के नवीनीकरण के विद्यार्थियों को अवगत कराया गया है कि वर्तमान में स्वीकृत राशि में से 40 प्रतिशत राशि का ही भुगतान किया गया है। शेष 60 प्रतिशत राशि केन्द्रांश मद में उपलब्ध होने पर भुगतान किया जायेगा।
Indore News – 2
 

पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अप्रैल को

इंदौर। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियमों के तहत पंचायतों के आगामी निर्वाचन के मद्देनजर एक जनवरी 2022 की संदर्भ तिथि के आधार पर फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 की तैयारी हेतु कार्यक्रम जारी किया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 4 अप्रैल को ग्राम पंचायत एवं विहित स्थानों पर किया जायेगा। प्रारूप मतदाता सूची पर दावे-आपत्तियां प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा विहित केन्द्रों पर 4 अप्रैल से 11 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक प्राप्त की जायेगी। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 16 अप्रैल तक किया जायेगा। दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद फोटोयुक्त अंतिम सूची का प्रकाशन संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 25 अप्रैल को ग्राम पंचायतों एवं विहित स्थानों पर किया जायेगा।
Indore News – 3

भू अर्जन प्रकरण सॉफ्टवेयर पर फीड करने के निर्देश

इंदौर। सभी राजस्व एवं भू-अर्जन अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि नवीन भूमि अर्जन राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम एवं आपसी सहमति से क्रय नीति के तहत निराकृत अधिनियम 2013, एवं प्रचलित भू अर्जन प्रकरणों की जानकारी विहित साफ्टवेयर पर फीड की जाए। अब तक नवीन भूमि अर्जन अधिनियम 2013, राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम एवं आपसी सहमति से क्रय नीति के तहत निराकृत करें प्रचलित भू-अर्जन प्रकरणों की जानकारी से अवगत कराएं।
 
Indore News – 4

कृषि विभाग ने की नरवाई नहीं जलाने की पुनः: अपील

इंदौर। कृषि विभाग द्वारा किसानों को बार-बार सलाह दी जा रही है कि खेत में नरवाई न जलाएं। रबी सीजन में गेहूं की कटाई के पश्चात किसान फसल के अवशेष या नरवाई उपयोग न करके जलाकर नष्ट कर देते हैं। इससे मृदा में उपस्थित लाभप्रद सूक्ष्म जीवाणु एवं केंचुए नष्ट हो जाते हैं। जिससे खेत में जीवाणु पदार्थ की मात्रा कम होने से मृदा में कठोरता बढ़ रही है जिसके कारण भूमि की जल धारण क्षमता कम हो जाती है।
 
 नरवाई जलाने से वातावरण में प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। आग लगने से कई बार घरों एवं गांव में आग लगने की संभावना बनी रहती है एवं खेतों की मेड़ों पर लगे पेड़- पौधों आदि को नुकसान पहुंचता है। रोटावेटर मशीन द्वारा खेत को तैयार करते समय फसल अवशेष को बारीक टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिला दिया जाता है। इस प्रकार खेत में फसल अवशेष सड़ना प्रारंभ कर देते हैं तथा लगभग एक माह में आगे बोई जाने वाली फसल को पोषक तत्व दान करते हैं।
Indore News – 5

पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षा आज से

इंदौर। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मध्य प्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा पांच एवं आठ का वार्षिक मूल्यांकन राज्य स्तर से आयोजित किया जा रहा है। यह मूल्यांकन वार्षिक परीक्षा के रूप में 1 से 11 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जाएगा। यह बोर्ड परीक्षा नहीं होगी, किंतु इसे कक्षा पांचवी और आठवीं की राज्य स्तरीय वार्षिक परीक्षा कहा जाएगा। कक्षा पांच एवं आठ की वार्षिक परीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संपादित कराई जा रही है और जिले के संकुल केंद्रों पर इसका प्रशासनिक उत्तरदायित्व संकुल प्राचार्य को सौंपा गया है। यह निर्देश अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के लिए भी लागू होंगे। वार्षिक परीक्षा एवं पुनः परीक्षा का आयोजन करने की पूरी व्यवस्था अशासकीय विद्यालय की प्रबंधन समिति की होगी।‌अशासकीय विद्यालयों द्वारा पांचवी आठवीं की वार्षिक परीक्षा उपरांत रिजल्ट शीट का अनुमोदन संकुल केंद्र प्राचार्य एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन के उपरांत 22 अप्रैल को परीक्षा फल घोषित किया जाएगा।
Indore News – 6

आईटीआई में कैंपस ड्राइव का आयोजन 05 अप्रैल को

इंदौर। शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया है कि 05 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजे से शासकीय संभागीय आईटीआई नंदा नगर में कैम्पस (रोजगार) ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंपस में कंपनी नॉटी फूड्स प्रायवेट लिमिटेड सांवेर रोड जिला इंदौर के लिए आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों का चयन करेगी। इस केम्पस में ट्रेड मशीनिस्ट (08) से उत्तीर्ण आवेदक जिनकी उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष तक है भाग ले सकते है। रोजगार प्रशिक्षण के लिए 08 पद उपलब्ध हैं तथा ट्रेनिंग के दौरान 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
 
 
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।