Contents
Indore News – 1
जूना सराफा थाने पर लगे दो डिब्बे, ट्रैफिक का सत्यानाश
इंदौर। जूना सराफा थाने को बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है लेकिन यहां सामान रखने के लिए चद्दरों के दो डिब्बे खड़े कर दिए गए हैं। 15 बाय 10 फुट के ये पतरे के डिब्बे सड़क के बीच खड़े ट्रैफिक का सत्यानाश कर रहे हैं। एक डिब्बा बोहरा बाजार दूसरा शक्कर बाजार की तरफ लाकर खड़ा कर दिया गया है। इधर महात्मा गांधी मार्ग, गोराकुंड से खजूरी बाजार तक बनने की वजह से बंद है। शकर बाजार बोहरा बाजार सराफा बड़ा सराफा पर ट्रैफिक का दोहरा बोझ है लेकिन सराफा थाने पर डिब्बा रखने वालों को और ट्रैफिक पुलिस को इसे कोई मतलब नहीं है।
Indore News – 2
कंप्लेंट मिलते ही पानी का इंतजाम होगा
इंदौर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल ने इंदौर में गर्मी में पानी की कमी की मॉनिटरिंग के लिए कार्यपालन यंत्री इंदौर को पत्र लिखकर कंट्रोल रूम बनाया है। कार्यपालन यंत्री सुनील उदिया ने बताया कि कंट्रोल रूम में दो शिफ्ट में कर्मचारी सुबह नौ से ढाई बजे तक प्रदीप मंडलोई फोन नं. 94259-93288, रामदीन पाल 97552-27824 और दोपहर से रात तक रिया दाते 9009023913 को तैनात किया गया है। गांवों में भी पानी नहीं मिलने पर तुरंत कार्रवाई कर व्यवस्था की जाएगी।
Indore News – 3
हंसदास मठ पर चैत्र नवरात्रि महोत्सव की पूर्णाहुति कल, राम जन्मोत्सव मनेगा
इन्दौर। बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर चैत्र नवरात्रि महोत्सव के तहत शनिवार 9 अप्रैल को सुबह महामंडलेश्वर हंस पीठाधीश्वर महंतश्री रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में महाअष्टमी के उपलक्ष्य में दोपहर 12 बजे कन्या भोज एवं पूजन का आयोजन होगा। मठ स्थित मां अन्नपूर्णा, गायत्री एवं मां सरस्वती का मनोहारी श्रृंगार कर विद्वानों द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ का जो क्रम गत 2 अप्रैल से चल रहा है, उसकी पूर्णाहुति रविवार को सुबह 11 बजे होगी।
मठ के पं. पवनदास शर्मा ने बताया रविवार 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। मठ स्थित राम दरबार की दिव्य और मनोहारी प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार भी किया जाएगा। दोपहर ठीक 12 बजे जन्मोत्सव की महाआरती मंदिर के आचार्यों द्वारा होगी। रामनवमी पर अन्य सभी देवालयों में मनोहारी श्रृंगार भी किया जाएगा।
मठ के पं. पवनदास शर्मा ने बताया रविवार 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। मठ स्थित राम दरबार की दिव्य और मनोहारी प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार भी किया जाएगा। दोपहर ठीक 12 बजे जन्मोत्सव की महाआरती मंदिर के आचार्यों द्वारा होगी। रामनवमी पर अन्य सभी देवालयों में मनोहारी श्रृंगार भी किया जाएगा।
Indore News – 4
वेतन निर्धारण शिविर का आयोजन 18 से 22 अप्रैल तक
इन्दौर। संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इन्दौर संभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग के आदेशानुसार समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाना है। वेतन निर्धारण प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण हो सके इस हेतु 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीन समस्त आहरण-संवितरण अधिकारियों को सूचित करें, कि समस्त लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों को IFMIS सिस्टम में इन्द्राज कर सेवा पुस्तिकाए भौतिक रूप से शिविर में प्रस्तुत करते हुए अनुमोदन कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीन समस्त आहरण-संवितरण अधिकारियों को सूचित करें, कि समस्त लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों को IFMIS सिस्टम में इन्द्राज कर सेवा पुस्तिकाए भौतिक रूप से शिविर में प्रस्तुत करते हुए अनुमोदन कराया जाना सुनिश्चित करें।
Indore News – 5
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आज
इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 9 अप्रैल 2022 को प्रातः 11:30 बजे कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। प्रदेश के सभी कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
Indore News – 6
प्रकरण श्रम न्यायालय को सौंपा गया
इन्दौर। श्रम विभाग के उप श्रमायुक्त ने सेवानियुक्त श्रीमती रेखा पति स्व. गजानंद मुदगल एवं सेवानियोजकगण संचालक/प्रबंधक मदरहुड हॉस्पिटल इन्दौर एवं प्रबंधक/संचालक क्वेस कॉर्प लिमिटेड बेंगलुरू के मध्य उत्पन्न विवाद को औद्योगिक विवाद माना है। उन्होंने यह प्रकरण अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय इन्दौर को सौंपने के आदेश जारी किये है।

