मध्यप्रदेश की ख़ास ख़बरें – MP News in Hindi

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

Contents

MP News – 1

हाईकोर्ट बार के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया आज से

जबलपुर । मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव का बिगुल आज से बज जाएगा. आज और कल नामांकन प्रक्रिया चलेगी. जिसके बाद  १३ अप्रेल को नामांकन प्रपत्र की जांच यानी स्क्रूटनी के पदवार उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी जाएगी.

अंतिम सूची १४ अप्रेल को प्रकाशित कर दी जाएगी। इसके बाद २५ अप्रेल को सुबह साढ़े दस से साढ़े चार बजे तक मतदान होगा।२६ अप्रेल को मतगणना की जाएगी और शाम तक विजेताओं के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।

हाईकोर्ट परिसर में चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है. मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने सभी संभावित प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पालन और शांतिपूर्वक प्रक्रिया में सहयोग करने अपील की है।

चुनाव के चलते अधिवक्ताओं की पैनल  अपने अपने  समर्थकों को जिताने और विरोधियों को निपटाने की तिकड़म लगा रहे हैं।  इसके चलते नए-पुराने मुद्दे, पिछले वादे, नए काम आदि की चर्चा हो रही है।

बीच-बीच में अधिवक्ताओं के नाम और वोटर सूची जैसे मामले भी जोर पकड़ लेते हैं। ऐसे में जो तटस्थ हैं वे भी चटखारे लेकर चुनावी राजनीति का मजा ले रहे हैं।

 

MP News – 2

पति पर लगाया अप्राकृतिक कृत्य का आरोप

जबलपुर। गोरखपुर थाना अंतर्गत शंकर शाह नगर में रहने वाली २८ वर्षीय महिला ने अपने पति पर अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

गोरखपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर शाह नगर में रहने वाली २८ वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब एक वर्ष पूर्व उसका विवाह मूलत: बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले वर्तमान में मप्र हाईकोर्ट में पदस्थ युवक के साथ हुआ था।

शादी के बाद से उसके पति ने कम दहेज मिलने की बात का उलाहना देते हुए मायके से दो लाख रुपए और एक कार लाने की पेशकश कर दी।

महिला ने जब मांग पूरी करने से इंकार किया तो सिरफिरा पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर अप्राकृतिक तरीके से उससे संबंध बनाने लगा। पीड़िता ने कई मर्तबा समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश कर रही है।

MP News – 3

मध्य प्रदेश में लू, सोमवार को 25 जिलों में लू का अलर्ट, आज सात जिलों में पारा 44 डिग्री पहुंचा

मध्य प्रदेश में इन दिनों पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा है और लगभग हरेक जिले में 40 डिग्री तापमान पहुंच रहा है। सोमवार को 25 जिलों में लू चलने की संभावना है जिनमें से आठ जिलों में तीव्र लू चलेगी

मौसम केंद्र ने सोमवार को ग्वालियर, दतिया, गुना, रतलाम, राजगढ़, छतरपुर, सागर और दमोह जिले में तीव्र लू चलने की भविष्यवाणी की है।

इनके अलावा उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, धार, उज्जैन, शाजापुर, आगर, अशोक नगर, शिवपुरी, नीमच और मंदसौर जिलों में लू चलने की संभावना जताई है।

प्रदेश में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री होने की संभावना है और हवा की औसत गति 18 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहेगी।

44 डिग्री सात जिलों में रहा

मौसम केंद्र ने बताया कि 24 घंटे के भीतर सात जिलों में 44 डिग्री तापमान रहा। छतरपुर के खुजराहो व नौगांव, दमोह, राजगढ़, खरगोन, दतिया और ग्वालियर में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। ग्वालियर तीव्र लू की स्थिति रही और रीवा, सतना, सीधी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ़, सागर, दमोह, भोपाल, राजगड़, धार, रतलाम, उज्जैन, दतिया और गुना में लू का प्रभाव रहा।

 

 
 
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।