खरगोन में कर्फ्यू – रामनवमी के जुलूस पर पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ पुलिसकर्मी सहित कई घायल 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में रामनवमी के दिन बवाल हो गया. यहां रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद बवाल हो गया. यहां एक समुदाय विशेष ने रामनवमी जुलूस के दौरान बजाए जा रहे डीजे पर ऐतराज जताया.
इसके बाद जुलूस पर पखराव कर दिया. साथ कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी भी देखने को मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला.
DIG तिलक सिंह, SP सिद्धार्थ चौधरी, कलेक्टर अनुग्रहा पी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

साथ ही प्रशासन ने कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. जानकारी के मुताबिक शहर के तालाब चौक से गौशाला मार्ग पर शीतला माता मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई है. पड़ोस के जिलों से भी पुलिस फोर्स को बुलाया जा रहा है. मौके पर भी भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है.

घटना के बाद बनी भगदड़ की स्थिति

बता दें कि यहां पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी के बाद शहर के कई इलाकों में भगदड़ की स्थिति बन गई थी. हालांकि पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंच गई और मोर्चा संभाल लिया.

जानकारी के मुताबिक में जुलूस पर उपद्रवियों ने पहले पथराव किया. इसके बाद वाहनों में आग लगा दी. तालाब चौक , मोहन टाकीज , तवड़ी मोहल्ले , विठ्ठल मंदिर सराफा बाजार इलाके में यह उपद्रव हुआ है.

इन क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया है.

एडीएम सुमेर सिंह मुजाल्दे ने बताया कि शहर के तालाब चौक सहित तनावग्रस्त इलाकों में कर्फ्यू एवं पूरे शहर में धारा 144 लगाई गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

तालाब चौक से गौशाला मार्ग पर शीतला माता मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई. शहर के 4-5 क्षेत्रों में पथराव की बात कही जा रही है. पड़ोसी जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।