‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने जा रही शाहरुख की बेटी सुहाना, प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू

sadbhawnapaati
2 Min Read

Bollywood News. जोया अख्तर के निर्देशन में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट ‘द आर्चीज’ की शूटिंग शुरू कर दी है.

प्रोड्यूसर रीमा कागती ने नेटफ्लिक्स के लिए बन रही फिल्म के शूटिंग फ्लोर से मुहूर्त शॉट का फोटो साझा किया है. साथ ही साथ सेट से सितारों की पहली झलकी भी लीक हुई है.

सोशल मीडिया पर तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा है. तस्वीरों में तीनों सितारों का कैरेक्टर लुक पीरियड मगर आकर्षक नजर आ रहा है.

ऐसा बहुत कम देखने को मिला है जब बॉलीवुड के तीन दिग्गज परिवारों के बच्चे एक साथ एक ही प्रोजेक्ट से फ़िल्मी पारी शुरू करते दिखे हों. इस लिहाज से भी ‘द आर्चीज’ आकर्षण का केंद्र बन रही है.

जोया अख्तर ने नेटफ्लिक्स के साथ पिछले साल ही द आर्चीज के लिए डील की थी. सुहाना, खुशी और अगस्त्य को कास्ट लिए जाने की खबरें भी आ रही थीं, हालांकि पहली बार चीजें साफ होती दिख रही हैं.

वैसे फिल्ममेकर्स ने द आर्चीज का अपडेट तो साझा किया और कई लोगों को पोस्ट में टैग भी किया मगर किसी भी सितारे का नाम लेते नहीं दिखे. कास्टिंग अनाउंसमेंट को लेकर अभी भी परदा नजर आ रहा है.

यह क्यों है, फिलहाल इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. लेकिन जो बात तय है वो यह कि बॉलीवुड में सुपरस्टार्स की नई पीढ़ी की नई खेप, सिनमे की दुनिया में कदम रख चुकी है.

द आर्चीज असल में कॉमिक बुक कैरेक्टर आर्ची एंड्रयू और उसके दोस्तों पर आधारित हैं. आर्ची का बॉलीवुड अडाप्शन म्यूजिकल होगा.

Share This Article