83.35 लाख से अधिक का किया गया अर्थदण्ड
इन्दौर। इन्दौर जिले में खनिज विभाग द्वारा गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12 करोड़ 11 लाख रुपये का राजस्व हासिल किया गया। यह निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 11 लाख रुपये अधिक है। जिले में उक्त अवधि में 12 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य था।
इन्दौर जिले में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में आलोच्य अवधि में अवैध उत्खनन एवं भण्डारण पर प्रभावी कार्रवाई की गई। इसके फलस्वरूप अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडे़कर निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी जे.एस भिडे के नेतृत्व में प्रभावी कार्रवाई हुई।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में अवैध परिवहन उत्खनन एंव भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये अवैध परिवहन के कुल 186 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इन प्रकरणों में 83 लाख 35 हजार 500 रुपये का अर्थदण्ड किया गया। इनमें से 20 प्रकरणों में एफ.आई.आर दर्ज कराई गई। साथ ही 3 वाहनों के राजसात करने की कार्यवाही की गई। अवैध उत्खनन के कुल 13 प्रकरण दर्ज किये किये गये। इन प्रकरणों में 5 करोड 96 लाख अर्थदण्ड आरोपित किया गया।