MP Top News in Hindi – मध्यप्रदेश न्यूज़

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
6 Min Read

MP Top News – 1

आईटी एक्सपर्ट और प्रॉपर्टी डीलर लगवा रहे थे सट्टे का दाव

एक मोबाइल फोन, 19 हजार रुपये और लाखों रुपये के दांव लगाने का रजिस्टर और 19 हजार रूपये बरामद
भोपाल। क्राइम ब्रांच ने रविवार को दो सटोरियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित हैदराबाद और बंगलुरु के मैच पर सट्टे की बुकिंग कर रहे थे। उनके पास आइडी न होने के कारण वह फोन पर ही सट्टे की बुकिंग कर रहे थे।
वह किक्रेट लाइन गुरु एप के माध्यम से स्कोर देखकर सट्टे का दांव लगा रहे थेे। पुलिस को आरोपितों के पास से एक फोन व 19 हजार सौ रूपये बरामद हुए है।
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि लाखों का लेनदेन का रिकार्ड मिला है,लेकिन किसके नाम पर है इसका कोई रजिस्टर में जिक्र नहीं है।
एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक करोंद चौराहे पर मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हूई कि दो युवक बालाजी धाम कालोनी ईंटखेड़ी में मोबाइल फोन से आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा लिख रहे है।
इस पर पुलिस ने सक्रिय हुई और दोनों के युवकों हिरासत में लेकर उनको क्राइम ब्रांच लाया गया। जहां एक युवक की पहचान कपिल शर्मा पिता घनश्याम शर्मा ( 24 वर्ष) निवासी बालाजी धाम कालोनी ईंटखेड़ी और दूसरे रामअवतार शर्मा उर्फ राजा पिता सरजू प्रसाद शर्मा (24 वर्ष) निवासी मकान नम्बर हनुमान मंदिर के पास पूजा कालोनी थाना निशातपुरा के रूप में हुई।कपिल शर्मा मास्टर आफ टेक्नोलोजी की पढ़ाई कर रहा है।
जबकि राम अवतार उर्फ राजा प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। कपिल मारपीट के मामले में थाना निशातपुरा में बंद हो चुका है। कपिल शर्मा से एक मोबाईल फोन और 15 हजार साज सौ रुपये, हिसाब किताब का रजिस्टर , दूसरे आरोपित रामअवतार शर्मा उर्फ राजा से एक हिसाब किताब का पेज व नगदी तीन हजार चार सौ रुपये बरामद हुए।
इस तरह दोनों आरोपितों से कुल 19 हजार सौ रूपये बरामद किए गए। आरोपितों को गिरफ्तार करने में एसआइ शिवराज सिंह हम, उनि घनश्याम दांगी की अहम भूमिका रही है।
MP Top News – 2

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश की भील जनजाति की परम्परा ”हलमा” से देश को कराया परिचित : मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” में मध्यप्रदेश की भील जनजाति की ऐतिहासिक परम्परा “हलमा” का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि भील जनजाति द्वारा जल-संरक्षण का अप्रतिम संदेश देने वाली यह परंपरा प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। यह सभी को प्रेरणा देगी। मध्यप्रदेश की भील जनजाति ने अपनी परम्परा “हलमा” को जल संरक्षण के लिए इस्तेमाल किया।
परम्परा में इस जनजाति के लोग पानी से जुड़ी समस्या के निराकरण के उपाय ढूँढने के लिए एकत्रित होकर एक-दूसरे से सुझाव लेते हैं। इस परम्परा की वजह से पानी का संकट कम हुआ है और भू-जल स्तर भी बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की भील जनजाति की ऐतिहासिक परम्परा “हलमा” से देश को परिचित कराया है।
इससे हमारे भील जनजाति भाई-बहनों और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश का मनोबल बढ़ा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के अमूल्य शब्दों के लिए उनका हृदय से अभिनंदन किया।
·मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के एक जिले में 75 अमृत सरोवर के निर्माण के आव्हान को मध्यप्रदेश ने स्वीकार किया और अब हम 3800 अमृत सरोवर बना रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इन अमृत सरोवरों के पास ध्वजारोहण कर अपने संकल्प को पूरा करेंगे।
MP Top News – 3

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कश्मीर में शहीद सीआईएसएफ एसआई श्री पटेल को दी श्रद्धांजलि

शहीद के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि और एक परिजन को शासकीय सेवा,प्रतिमा लगाने की घोषणा
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कश्मीर में पदस्थ मध्यप्रदेश के सतना जिले के निवासी एसआई शंकर प्रसाद पटेल की शहादत पर दु:ख व्यक्त किया है।
शहीद श्री पटेल भिलाई की थर्ड रिजर्व बटालियन में कार्यरत थे। गत 10 अप्रैल को उन्हें ड्यूटी पर कश्मीर भेजा गया था। एक आतंकी हमले में 22 अप्रैल को वे शहीद हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद एसआई श्री पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके शौर्य को प्रणाम कर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ। उन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस का प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहीद के परिवार के दु:ख और संकट की घड़ी में मध्यप्रदेश शासन साथ है। शहीद के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि, परिवार से चर्चा कर एक सदस्य को शासकीय सेवा में लेने और ग्राम में शहीद की प्रतिमा लगाने का कार्य किया जाएगा।
किसी एक संस्था का नाम भी शहीद के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राम खेलावन पटेल ने उनकी ओर से शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।