MP Weather: 2 वेदर सिस्टम एक्टिव, आज से इन जिलों में लू का अलर्ट

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भोपाल। अलग अलग स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश के मौसम में बार बार बदलाव हो रहा है। रविवार को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके असर से सोमवार को कई जिलों में लू चलने के आसार है।

इधर, वर्तमान में दो वेदर सिस्टम एक्टिव है।  मौसम विभाग ने रविवार 24 अप्रैल को किसी भी जिले में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन 19 मई तक तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है।  वही 18-20 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 24 अप्रैल 2022 को कहीं भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा और खरगोन में दर्ज किया गया।

19 मई तक तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है। सोमवार 25 अप्रैल से ग्वालियर, राजगढ़, रतलाम, गुना, छिंदवाड़ा, रीवा, सतना, सीधी, छतरपुर, टीकगमढ़ और दमोह में हीट वेव चलेगी।

वही 26 और 27 अप्रैल को बड़वानी, खंडवा, खरगोन, रतलाम, गुना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, उमिरया, रीवा, सतना, सीधी, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह और नर्मदापुर को लू का असर देखने को मिलेगा, ऐसे में पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है।

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में 2 वेदर सिस्टम एक्टिव है।वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ श्रीनगर के आसपास ट्रफ के रूप में बना हुआ है और दक्षिण–पूर्वी मध्य प्रदेश एवं उससे लगे छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।

रविवार 24 अप्रैल को फिर एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से आने वाले दिनों में तापमान थोड़ी बढ़ोतरी होगी । वहीं 25 अप्रैल से दुर्बल पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयीय क्षेत्रों को प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है।

ईरान पर बने इस पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को दिखाई देगा और तापमान में वृद्धि होगी।  सोमवार से मई तक कई जिलों में फिर लू चलने के आसार हैं ।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।