Contents
Indore News in hindi-1
दर्जनभर से ज्यादा रेत गिट्टी के ट्रक धराए
इंदौर। सरकार को लाखों रूपया चूना लगाकर रेती, गिट्टी, पत्थर, बोल्डर और मुरम भरी दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियां खनिज विभाग ने जप्त की। इनसे अब लाखों रूपये जुर्माना वसूला जाएगा।
रेती से भरी तीन और मुरम गिट्टी पत्थर की गाड़ियां राजेंद्र नगर, बेटमा, सुपर कारिडोर, इंदौर अहमदाबाद रोड और बायपास पर चेकिंग के दौरान पकड़ी गई। लाखों रूपया इन गाड़ी के मालिकों ने गौण खजिन का टैक्स रायल्टी चुराया है। जांच पड़ताल के बाद इन गाड़ियों के मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा। इसके बाद ही इन्हें छोड़ा जाएगा।
देपालपुर गौतमपुरा तरफ से गंभीर नदी की बजरी रेती भी बड़ी मात्रा में रायल्टी चोरी कर लाई जा रही है लेकिन खनिज विभाग की मिली भगत से इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यशवंतस ागर से उत्तर की ओर के गांवों खांडया अरनिया, मांगलिया बदरखा से भी बड़ी मात्रा में रेती चोरी होती है। ईंट के अवैध भट्टे भी बड़ी मात्रा में चल रहे हैं।
Indore News in hindi-2
स्मृति नगर के रसूखदारों ने कब्जा करने के लिए ट्रांसफार्मर हटवा दिया
इंदौर। स्मृति नगर अशोक नगर में सरकारी सड़क पर लगे ट्रांसफार्मर को क्रेन बुलवाकर हटवा दिया गया। गली कूचों में भी ऐसे दबदबे वाले रसूखदार रहते हैं। विद्या पैलेस के स्मृति नगर गेट के आगे सड़क पर कब्जा करके किराये से देने के लिए मकान बना लिया गया।
29 गांवों को शहर सीमा में शामिल होने के बाद हर गली, नुक्कड़ कालोनी में कब्जे हो रहे हैं। एमओएस की जमीन हड़प कर निर्माण किए जा रहे हैं।
स्मृति नगर, अशोक नगर के तिराहे पर एक ट्रांसफार्मर से लगकर पहले निर्माण कर पक्के मकान का निर्माण कर लिया गया।
अब ट्रांसफार्मर हटवाने के लिए गली में क्रेन लाकर हटाकर वहां भी निर्माण किया जाएगा। इसी गली में एमओएस की जमीन लोग हड़प कर पक्के निर्माण कर चुके है। अब सड़कों पर कब्जे कर गलियों को छह से आठ फुट की जा रही है।
Indore News in hindi-3
कृषि मंत्री पटेल आज इन्दौर में
इन्दौर। कृषि मंत्री कमल पटेल 25 अप्रैल को शाम 5 बजे इन्दौर आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे शाम 5:30 बजे होटल श्रीमाया में दाल मिल व्यापारी संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात मंत्री पटेल शाम 6 बजे द्वारकापुरी स्थित “कारवां ई-व्हीकल” के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस दिन यहां आयोजित अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर इसी दिन भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
Indore News in hindi-4
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित
इन्दौर। मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना का संचालन नोडल विभाग तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा स्टेट स्कालरशिप पोर्टल http://scholarshipportal.mp. nic.in/ के माध्यम से किया जा रहा है।
पोर्टल पर मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना (MMJKY) में मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत श्रमिकों की संतानों द्वारा हितलाभ हेतु आवेदन किए जाने का विकल्प उपलब्ध है।
मण्डल के पंजीकृत श्रमिकों की संतानें यदि उच्च, चिकित्सा, तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन संचालित शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत हैं तो मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा के लाभ हेतु उपरोक्त स्टेट स्कालरशिप पोर्टल पर अति शीघ्र आवेदन करवाएं।
Indore News in hindi-5
डी.एल.एड मुख्य परीक्षाएं 2 जून से
इन्दौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मप्र भोपाल द्वारा संचालित वर्ष 2022 की डी.एल.एड. द्वितीय-वार्षिक पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
परीक्षाएं दो जून गुरुवार से प्रारंभ होकर 14 जून मंगलवार को समाप्त होंगी। दोनों परीक्षाओं के आयोजन का समय प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
Indore News in hindi-6
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का दौरा कार्यक्रम
इन्दौर। वित्त, वाणिज्यकर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा 25 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे इन्दौर आयेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री देवड़ा शाम 7 बजे इन्दौर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
Indore News in hindi-7
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का दौरा कार्यक्रम
इन्दौर। चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास विभाग मंत्री विश्वास कैलाश सारंग 25 अप्रैल को शाम 5:30 बजे इन्दौर आयेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री सारंग शाम 6 बजे ह्रयेश दीक्षित की माताजी की पुण्यतिथि में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात वे शाम साढ़े 6 बजे स्थानीय विवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा रात्रि 7 बजे इन्दौर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

