Press "Enter" to skip to content

70 साल की आयु में दिग्गज एक्टर सलीम गौस का निधन

Bollywood News. सलीम गौस को दर्शक श्याम बेनेगल की टीवी सीरीज ‘भारत एक खोज’ में टीपू सुल्तान का रोल निभाते हुए देख चुके हैं. सलीम गौस का आज 28 अप्रैल को 70 साल की आयु में निधन हो गया.

उन्होंने आज सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. एक्टर की पत्नी अनीता सलीम ने इस खबर की पुष्टि की है.

अनीता सलीम ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया कि सलीम गौस का कार्डियक अरेस्ट के बाद गुरुवार की सुबह निधन हो गया. उन्होंने बुधवार रात सीने में दर्द की शिकायत की थी. उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें कल रात कोकिलाबेन अस्पताल ले गए और आज सुबह उनका निधन हो गया. उन्हें दुख जताने से नफरत थी और चाहते थे कि जीवन चलता रहे.’

एक मार्शल आर्टिस्ट थे सलीम गौस

अनीता सलीम ने आगे बताया, ‘उन्हें कष्ट नहीं सहना पड़ा, वे किसी पर निर्भर रहना पसंद नहीं करते थे. वे बहुत स्वाभिमानी व्यक्ति थे. वे एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे. वे एक मार्शल आर्टिस्ट थे, एक एक्टर थे, एक निर्देशक थे और खाना बनाना पसंद करते थे.’

शारिब हाशमी ने दिवंगत एक्टर को दी श्रद्धांजलि

‘फैमिली मैन’ फेम एक्टर शारिब हाशमी ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी. शारिब ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पहली बार सलीम गौस साहब को टीवी सीरियल ‘सुबह’ में देखा था! उनका काम बहुत अच्छा लगा था!!

सलीम गौस ने फिल्मों में विलेन के कई यादगार रोल निभाए हैं. सलीम गौस भारत में कई फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने न केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया, बल्कि साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में भी काम किया.

उन्हें ‘कोयला’, ‘शपथ’, ‘अक्स’, ‘त्रिकाल’, द्रोही, सारांश और ‘स्वर्ग नरक’ जैसी फिल्मों में देखा गया था. ‘वेल डन अब्बा’ उनकी आखिरी फिल्म थी.

वे मणिरत्नम की ‘थिरुदा थिरुदा’ जैसी कई साउथ की फिल्मों में नजर आए थे. उन्हें दर्शक विलेन का रोल निभाने की वजह से जानते हैं और उन्हें याद करते हैं. एक्टर को तमिल फिल्म ‘का’ से वापसी करनी थी, जो अभी रिलीज नहीं हुई है. टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वे फिल्म में एक वाइल्डलाइफ वार्डन के रोल में नजर आएंगे.

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »