विश्व हास्य दिवस पर 15 हास्य क्लबों से जुड़े सैकड़ों सदस्यों ने राजवाड़ा चौक को गुंजाया अपने ठहाको से

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

हास्य विनोद के बाद सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर निकाली चेतना रैली
इन्दौर। विश्व हास्य दिवस के उपलक्ष में आज सुबह विश्व हास्य योग महासंघ के तत्वावधान में अहिल्या हास्य योग क्लब की मेजबानी में शहर के 15 हास्य क्लब के सैकड़ों सदस्यों ने राजवाड़ा स्थित अहिल्या उद्यान पर जमा होकर अपने गगनभेदी ठहाकों से समूचे क्षेत्र को गुंजायमान बनाए रखा। शहर के प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीके तनेजा एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर खेतावत इस सुबह के खास मेहमान थे।
कार्यक्रम समन्वयक कैलाश चंद्र खंडेलवाल एवं अध्यक्ष बलराज सबलोक ने बताया कि अतिथियों ने गणेशजी एवं देवी अहिल्या की प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
शहर के साकेत हास्य क्लब, नार्थ एवं साउथ राजमोहल्ला, अहिल्या, महावीर नगर, हंसमुख महिला हास्य क्लब, गुमाश्ता नगर, कृष्णपुरा छत्री, बैकुंठ धाम, निपानिया, कालानी नगर, फूटी कोठी, मतलानी समूह सहित 15 हास्य क्लबों से जुड़े भाई-बहन ने अपने चुटकुलों, हास्य गीतों, देशभक्ति से भरपूर गीतों एवं हास्य योग की क्रियाओं का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद नुस्खे भी बताए।
वीर जी छाबड़ा ने देशभक्ति से प्रेरित गीतों से माहौल को जोशीला बनाया, वही अन्य सदस्यों ने गुड़िया हास्य, दूध, छाछ, लस्सी हास्य, रोबोट, जलेबी, धनुष बाण, ताली हास्य, पक्षी हास्य, जनरेटर आदि तरीकों के हास्य का प्रदर्शन कर राह चलते लोगों को भी ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।
हास्य गुरु उज्जवल स्वामी, धनराज मित्तल, विष्णु कोठारी, सुनीता कुमावत, जनार्दन शर्मा, राधाकृष्ण भैया, विपिन जैन, श्रीमती प्रभा शर्मा, अंजू लड्ढा, संध्या गुप्ता, उमा जैन, प्रमोद भागवत की प्रस्तुतियां लाजवाब रहीं। श्रेष्ठ 3 प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार भी दिए गए।
कार्यक्रम संयोजक रमेश मुरारका ने बताया कि हास्य दिवस के उपलक्ष में हुए इस आयोजन में शामिल सभी सदस्यों ने अपने नागरिक दायित्व का संज्ञान लेते हुए जल एवं पर्यावरण संरक्षण, गोसेवा, जल पुनर्भरण स्वच्छ इन्दौर के साथ हंसता इन्दौर, प्लास्टिक एवं डिस्पोजल बहिष्कार के संकल्प के साथ बेटी बचाओ,  कन्या शिक्षा, नारी सम्मान जैसे विषयों पर स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर अहिल्या उद्यान के चारों ओर चेतना रैली निकाली और हाथ उठाकर सबको संकल्प भी दिलाए।
श्रेष्ठ सेवाओं के लिए डॉक्टर सुधीर खेतावत, बलराज सबलोक, राधा कृष्ण भैया, जेसी गुप्ता का शाल श्रीफल से सम्मान भी किया गया। संचालन जनार्दन शर्मा ने किया और आभार माना कैलाशचंद्र खंडेलवाल ने।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।