IPL 2022 Breaking News: रोहित शर्मा, धोनी, और विराट समेत 6 सेलिब्रिटीज के खिलाफ जनहित याचिका दायर, जानें पूरा मामला

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

आईपीएल 2022 (IPL 2022) इस समय अपने चरम पर है.

लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पर मध्य प्रदेश हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआइएल) दायर की गयी है. धौनी के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान समेत छह लोगों पर पीआइएल दायर की गयी है.

पीआइएल में क्या है

धोनी सहित 6 खिलाड़ियों पर दायर याचिका में सेलिब्रिटीज पर ऑनलाइन बेटिंग और गैंबलिंग (ऑनलाइन सट्टा व जुआ) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. यह याचिका विनोद द्विवेदी नाम के वकील ने दायर की है. दायर याचका में कहा गया है कि बिहार, तेलंगाना, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों ने इस तरह के ऑनलाइन बेटिंग व गैंबलिंग पर बैन लगा दी है, लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा नहीं किया गया है.

याचिकाकर्ता ने कहा- सेलिब्रिटी देश के युवाओं के आदर्श

वकील विनोद द्विवेदी ने कहा है कि ये सेलिब्रिटी देश के युवाओं के आदर्श हैं. ऐसे में इनके द्वारा ऑनलाइन बेटिंग और गैंबलिंग को प्रमोट करने से देश के युवा भटक रहे हैं. ये युवा सट्टा में पैसे गंवा रहे हैं और डिप्रेशन में जाकर आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं. इस संबंध में याचिकाकर्ता ने पक्षकारों को नोटिस भी जारी किया था, लेकिन किसी ने भी उत्तर नहीं दिया है.

10 मई को होगी अगली सुनवाई

सोमवार (2.5.22) को दो जजों की बेंच के सामने याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायालय ने याचिकाकर्ता से पूछा कि उन्होंने ऑनलाइन खेल पर रोक लगाने की मांग तो की है, लेकिन शासन को पक्षकार नहीं बनाया है. न्यायालय ने याचिकाकर्ता को याचिका में संशोधन की अनुमति देते हुए सुनवाई 10 मई तक आगे बढ़ा दी.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।