बड़ा हादसा : छिंदवाड़ा में चार बच्चों की डूबने से मौत, पानी पीने गड्ढे में गए थे, मिट्टी धंसने से पानी में गिरे 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा हो गया। चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इनमें दो सगी बहनें थीं। सभी बच्चे बकरियां चराने गए थे। प्यास लगने पर पानी पीने के लिए एक गड्ढे में गए थे, तभी मिट्टी धंसी और सभी पानी में गिर गए।

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है। हिवरखेड़ी चौकी प्रभारी सतीश दुबे के मुताबिक ग्राम बारह बरियारी में रहने वाली सृष्टि पिता संजय मसराम (7), प्राची पिता बसंत उईके (9), प्रिया पिता बसंत उईके (11) और शेखर पिता घनश्याम तेकाम (10) और शिखा माचागोरा डेम के पास बकरी चराने गए हुए थे, तभी उन्हें प्यास लगी और वे डेम के किनारे पानी स्टोरेज के लिए खोदी गई झिरिया (गड्ढा) में पानी पीने के लिए उतर रहे थे तभी झिरिया की मिट्टी धंस गई और चारों झिरिया के पानी में डूब गए।

इन चारों बच्चों को डूबता देख बाहर खड़ी शिखा दौड़ते हुए घर पहुंची तथा उसने इन बच्चों के परिजनों को सूचना दी, जब तक परिजन मौके पर पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
तत्काल पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर मामले को जांच में लिया है। एसडीओपी चौरई शशि विश्वकर्मा ने बताया कि मृतकों के शव गोताखोरों की मदद से निकाले गए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

हादसे पर शोक जताते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के मचगोरा बांध में डूबने से 4 बच्चों के निधन का समाचार हृदय विदारक है।
मन अत्यधिक पीड़ा से भरा है। ईश्वर से मासूम बच्चों की आत्मा को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार की दो बेटियां काल के गाल में समा गईं, जिससे परिवार में मानों दुख का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस के मुताबिक बाहरबरियारी के बसंत उईके की बेटी प्राची और प्रिया दोनों की इस हादसे में मौत हो गई।

जिसके बाद उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इधर हादसे में मृत बालक शेखर पिता घनश्याम तेकाम पास ही के गांव चौंसरा में रहता है, वह रिश्तेदार के यहां शादी में आया था। वह भी बच्चियों के साथ खेल-खेल में बकरियां चराने के लिए खेत चला गया और इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।