अ.भा. अग्रवाल महासभा का अंतर्राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन 14-15 मई को दिल्ली में 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

* इन्दौर एवं मालवांचल से बड़ी संख्या में प्रत्याशी पहुचेंगे
* राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ‘अग्रवाल महाकुंभ’ भी
इन्दौर। अ.भा. अग्रवाल महासभा के तत्वावधान में पहली बार देश की राजधानी दिल्ली में रोहिणी स्थित सेक्टर पांच के अग्रसेन भवन पर 14 एवं 15 मई को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
सम्मेलन में 3 हजार से अधिक परिवारों के भाग लेने की उम्मीद है। इनमें अमेरिका, लंदन, दुबई एवं कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के प्रत्याशी भी शामिल हैं।
महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार राजेश बंसल एवं संगठन दिनेश जिंदल ने बताया कि सम्मेलन में विधवा-विधुर, तलाकशुदा, दिव्यांग एवं कोविड प्रभावित प्रत्याशियों के लिए निःशुल्क परिचय की व्यवस्था की गई है।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में इन्दौर एवं मालवा अंचल के विवाह योग्य प्रत्याशी भाग लेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के सेवाभावी समाजबंधुओं का सम्मान भी किया जाएगा।
सम्मेलन के पश्चात महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी रखी गई है, जिसे अग्रवाल महाकुंभ का नाम दिया गया है। इन्दौर के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप), प्रेमचंद गोयल, कुलभूषण मित्तल, हरि अग्रवाल, कोमल गर्ग, किशोर गोयल, अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, मदनलाल गरोठवाले, रामबाबू अग्रवाल, गणेश गोयल एवं अन्य वरिष्ठ समाजसेवियों ने समाजबंधुओं से आयोजन का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
प्रो. रमेश मंगल, बालकृष्ण छाबछरिया प्रवेश अग्रवाल, पवन सिंघल आदि ने सम्मेलन की सफलता की शुभकामनाएं व्यक्त की है।
महासभा के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष सतीश अग्रवाल एवं दिल्ली के अध्यक्ष रवि गर्ग तथा परिचय सम्मेलन समिति के संयोजक अशोक कंसल के मार्गदर्शन में देशभर से पहुंचने वाले समाजबंधुओं के स्वागत कि जोरदार तैयारियां की गई हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।