इन्दौर। सकल पंच राठौर समाज महिला मण्डल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर राठौर समाज के बच्चों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
बच्चों व युवाओं की इस चित्रकारी प्रतियोगिता समाजवादी इंदिरा नगर स्थित राठौर विद्या निकेतन में 5 जून को दोपहर 11 से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी बच्चें व युवा शामिल होंगे।
सकल पंच राठौर समाज महिला मंडल अध्यक्ष भावना पंकज गेहलोत ने बताया कि चित्रकारी प्रतियोगिता में 2 वर्ग बनाए गए हैं। जिसमें पहले वर्ग 5 से 10 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को रखा गया है तो वहीं दुसरे वर्ग में 11 से 16 वर्ष के युवक-युवतियों को प्राथमिकता दी है।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर होने जा रही इस चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऐश्वर्या राठौर एवं सोनम राठौर से संपर्क कर पंजीयन किया जा सकता है।
सकल पंच राठौर समाज अध्यक्ष मनोज राठौर (तेली), संरक्षक मंजूश्री बोड़ाने, अनीता राठौर, विजय देवड़ा, धर्मेंद्र राठौर, रवि राठौर, विजय राठौर, चेतन राठौर, नीतिन राठौर, मंयकदीप राठौर भी मौजूद रहेंगे।

