दुनियाभर में जानेमाने वाले ‘टाटा परिवार’ की कहानी अब जल्द ही बड़े  पर्दे पर आएगी नज़र – आधिकारिक ऐलान

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Bollywood News. देश के नामी परिवारों की कहानियों में आम जनता की काफी दिलचस्पी होती है।
यही वजह है कि फिल्म निर्माता भी इन किस्से-कहानियों को फिल्म का रूप देना पसंद करते हैं। एक बार फिर दर्शक एक बड़े बिजनेस परिवार की कहानी को पर्दे पर देख सकेंगे।

यह बिजनेस परिवार है टाटा परिवार। जल्द ही टाटा परिवार पर फिल्म बनने वाली है। इसका आधिकारिक ऐलान हो चुका है। इस प्रतिष्ठित परिवार की कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए टी-सीरीज और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स साथ आए हैं।

सोशल मीडिया पर साझा किया

टी-सीरीज फिल्म्स और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स ने इस दिग्गज बिजनेस घराने की कहानी के अधिकार खरीद लिए हैं। तीन पीढ़ियों तक यह परिवार देश को बनाने में भागीदार रहा है।

टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है। पोस्ट में फिल्म का एक पोस्टर साझा किया है। साथ ही लिखा है, ‘टी-सीरीज और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स मिलकर दुनिया के सामने देश के महान बिजनेस परिवार की कहानी सामने ला रहे हैं। साथ में हैशटैग के साथ लिखा, ‘द टाटा’।

फॉर्मेट को लेकर जानकारी नहीं

इस फिल्म में टाटा परिवार के इतिहास को दिखाया जाएगा। हालांकि फिल्म को लेकर अन्य कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि इसकी शूटिंग कब और कहां शुरू होगी।

ना ही फिल्म की रिलीज डेट और स्टार कास्ट के बारे में कोई जानकारी अभी सामने आई है। मेकर्स ने अभी इस फिल्म के फॉर्मेट का भी खुलासा नहीं किया है कि यह फिल्म होगी या वेब सीरीज।

गिरीश कुबेर की किताब पर आधारित होगी

इस फिल्म की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट और राइटर गिरीश कुबेर की किताब ‘द टाटाज: हाउ ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस एंड ने नेशन’ पर आधारित होगी। कंपनी ने कुछ समय पहले किताब के राइट्स खरीदे थे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।