ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त, वसूल रही पहले के नियम उल्लंघन का भी जुर्माना

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर। शहर में वाहन चालकों द्वारा चंद सेकंड की जल्दबाजी उनकी जेब पर भारी पडेगी उनके द्वारा की गई रेड लाइट उल्लंघन की लापरवाही का जुर्माना यातायात पुलिस इकठ्ठा ही वसूलेगी ।
ज्ञात रहे कि इन्दौर में पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन के निर्देशन में रेड लाइट का उल्लंघन कर अपने साथ दूसरे वाहन चालको का भी जीवन संकट में डालने वाले लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी है।
गैरजिम्मेदार वाहन चालकों से पूर्व में लंबित सभी ई- चालानो की समन शुल्क राशि भी वसूली जा रही है। इसी के चलते यातायात पुलिस नें विभिन्न टू व्हीलर फोर व्हीलर चालकों पर जुर्माना सहित वाहन जप्ती की कार्यवाही की ।
“क्यूआरटी टीम 3” के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी व उनकी टीम दिनांक 23 मई 2022 को व्हाइट चर्च चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे थे, इसी दौरान कार क्रमांक MP09-CJ-1659  के चालक को रोका गया।
यातायात प्रबंधन केंद्र से उक्त कार के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी लेने पर पाया कि कार चालक द्वारा पूर्व में भी 9 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है  जिस पर सूबेदार रिजवी द्वारा 9 बार रेड लाइट उल्लंघन की लापरवाही पर 4,500 रूपये समन शुल्क मौके पर जमा करवाया गया।
 स्कूटी क्रमांक MP09-SR-4601  के चालक को रेड लाइट उल्लंघन पर रोका पीछे की नंबर प्लेट के नंबर मिटा दिए गए थे ।
उक्त वाहन के पूर्व में लंबित ई चालानो की  जानकारी ली तो 20 बार रेड लाइट उल्लंघन की लापरवाही पर गाड़ी जप्त की गई।
एक अन्य मोटरसाइकिल क्रमांक MP09-XC-7874  के चालक को भी रेड लाइट उल्लंघन पर रोका गया। चालक द्वारा 10 बार रेड लाइट उल्लंघन की लापरवाही पर गाड़ी जप्त कर यातायात थाने में खड़ी करवाई गई।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।