प्रेमी के साथ बेटी को देख भाई और पिता ने पीट-पीटकर कर दी प्रेमी की हत्या, शव फेंका नाले में

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Indore Crime News: खुड़ेल थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां परिवार के लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था, जो परिवार को पसंद नहीं था।
प्रेमी के साथ बेटी को आपत्तिजनक अवस्था में देखने पर पिता व भाई का गुस्सा इतना बढ़ा कि प्रेमी की हत्या कर दी।

खुड़ेल पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह मालाखेड़ी नाले के पास शव मिला था। इसकी पहचान विनोद पिता श्याम चौहान निवासी बडियाकीमा के रूप में हुई।  युवक शनिवार रात से लापता था।

उसके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले। बिजली के तार से गला घोंटने की बात भी सामने आई है।  शव पर बिजली के तार से गला घोंटने और शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं।
शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि विनोद का एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
दो दिन पूर्व ही परिवार के लोगों ने युवती को विनोद के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद युवती ने ही फोन कर विनोद को मिलने बुलाया था। इसके बाद से वह लापता था।
विनोद के पिता श्याम का कहना है कि शनिवार सुबह बेटे को एक फोन आया। इसके बाद वह घर से निकल गया। देर रात तक वापस नहीं लौटा तो पुलिस को सूचना दी।
मंगलवार को बेटे का शव एक खेत में मिला। उसकी हत्या की गई है। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने मृतक की प्रेमिका से पूछताछ की। उसने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि परिवार के दबाव में आकर फोन कर विनोद को मिलने बुलाया था।
जब वह आया तो पिता, भाई उसे खेत में ले गए। पापा और भाई ने उसे बुरी तरह पीटा। फिर वहां से भाग गए।
पिता और भाई ने समझाया था युवक को
विनोद और युवती के प्रेम प्रसंग की जानकारी परिवार वालों को थी। वे इस बात को लेकर युवती को समझा चुके थे, प्रेमी को भी समझाया था। मगर इसके बाद भी दोनों ने बात नहीं सुनी।
जब बेटी को प्रेमी के साथ देखा तो भाई और पिता ने उसे खत्म करने की ठान ली। उसे पीटकर हत्या की और शव नाले में फेंक दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।