मध्यप्रदेश की बड़ी ख़बरें – MP News in hindi

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

MP News in hindi-1

इटारसी में 100 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त

नर्मदापुरम के इटारसी में नारकोटिक्स विभाग इंदौर ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने होटल में छापा मारकर विदेशी युवक-युवतियों से 21 किलो नशीला पदार्थ जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह एमडी ड्रग्स बताया जा रहा है। टीम ने जय स्तंभ चौक के पास स्थित सूर्या होटल में छापा मारा। यहां से नाइजीरियन तीन युवतियाें और दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार ड्रग्स की यह बड़ी खेप बाहर ले जाई जा रही थी।

MP News in hindi-2

भोपाल में पीपुल्स ग्रुप पर ED की रेड

मध्य प्रदेश पीपुल्स ग्रुप पर फॉरेन फंडिंग में गड़बड़ी के आरोपों की जांच करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने गुरुवार सुबह 6ः30 बजे ग्रुप के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है।

पीपुल्स ग्रुप के कॉलेज, न्यूज पेपर के कार्यालय समेत अन्य कई ठिकानों पर गुरुवार सुबह ईडी की टीमों ने अलग-अलग एक साथ छापा मारा। जानकारी के अनुसार पीपुल्स ग्रुप पर विदेशी फंडिंग को लेकर शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है।

इससे पहले भी पीपुल्स ग्रुप पर टैक्स चोरी के मामले में आयकर की टीम ने छापा मारा था। पीपुल्स ग्रुप के भोपाल, इंदौर, मुंबई के ऑफिस पर छापे में करोड़ों रुपये की कर चोरी की बात सामने आई थी। पीपुल्स ग्रुप समाचार पत्र के साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन करता है। फिलहाल भोपाल में पीपुल्स ग्रुप के कई ठिकानों पर ईडी की जांच जारी है।

 

MP News in hindi-3

रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने चार दोस्तों के साथ मिलकर 16 वर्षीय नाबालिग से किया गैंगरेप

मध्य प्रदेश के सतना में एक नाबालिग आदिवासी से सामूहिक दुषकर्म किया गया। रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर रेप किया। पुलिस ने चंद घंटों में ही सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रिश्ते के तार-तार होने का ये मामला सतना जिले के परसमनिया पठार का है। पुलिस ने बताया कि परसमनिया पठार की 16 वर्षीय किशोरी अपने ननिहाल शादी समारोह में शामिल होने गई थी। मंगलवार की देर रात रिश्ते के भाई ने किशोरी को बुलाया, और फिर चार अन्य दोस्तों के साथ जंगल ले जाकर सामूहिक दुराचार की घटना को अंजाम दिया। किशोरी को जान से मारने की धमकी दी और जानकारी किसी को न देने की बात कही।

पीड़िता सुबह अपने मामा के घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने शिकायत जशो थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में मुहन्ना गांव के पांचों युवकों को रिपोर्ट लिखाने के चार घंटे के बाद ही गिरफ्तार कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। बालिका का मेडिकल कराया गया। घटना की पड़ताल कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।