थाना सुवासरा की बड़ी कार्यवाई, तीन शातिर चोरों से 12 मोटर सायकलें बरामद 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Mandsaur News in Hindi.  सुवासरा पुलिस द्वारा तीन शातिर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया, चोरो से 12 मोटर सायकले जो पृथक पृथक स्थानो से चुराई गई थी बरामद की गई, आगे की जांच जारी है.
थाना प्रभारी सुवासरा ने बताया कि थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर अपने सुत्र लगाये गये तथा सम्पती संबंधी अपराधो में आरोपीयो की तलाश पतारसी एंव धरपकड़ हेतु एक एक कड़ी जोड़ना शुरु किया.
जिसमें आरोपी भुवान पिता नारायण बंजारा, छोटु पिता छगन बंजारा, तुफान पिता धन्नालाल बंजारा को गिरफ्तर किया आरोपीयो के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्र से चुराए गए 12 वाहनो को बरामद किया गया है। आरोपीयो शेष पुछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी थाना सुवासरा, उनि विकास गेहलोत चौकी प्रभारी रूनीजा, सउनि विजयसिंह चौहान, सउनि हेमन्त शर्मा, कार्य.सउनि लक्ष्मणसिंह डोडियार, प्रआर. 210 मानसिंह भाटी, कार्य.प्रआर. 368 मुनव्वर उद्दीन, कार्य.प्रआर. 421 योगेश यादव, कार्य.प्रआर. 108 राजेश पुरोहित, कार्य.प्रआर. 528 मनीष शर्मा, आर. 438 सुरजपालसिंह, आर. 815 मोतीलाल यादव, आर. 767 सुनिल डायमा, आर. 327 मनीष साँवलिया, आर. 839 मनीष पाटीदार, आर. 479 जुझारसिंह, आर. 524 मनीष लबाना, आर. 622 राकेश नागदा, आर. 221 मधुसुदन, आर. 513 जगदीश डाबे, आर. 937 राजेश खराड़ी, आर. 690 विपिन नैन, आर. 407 घनश्याम नागदा, आर. 724 गोविन्दसिंह, आर. 186 मोकमसिंह, पुलिस थाना सुवासरा का सराहनीय योगदान रहा ।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।