आईपीएल का शोर थमने के बाद अब नई लीग आईएलटी-20 देगी दस्तक, शाहरुख खान-अडानी-अंबानी ने खरीदी टीमें, छह टीमें लेंगी भाग

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Sports News. आईपीएल बिग बैश लीग के बाद अब एक नई फ्रेंचाइजी लीग दस्तक दे रही है. यह आईपीएल की तरह ही इसमें टी-20 मैच होंगे. बात हो रही है आईएलटी-20 की.

यह लीग दुबई में होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अगले साल के शुरू में यानी साल 2023 के जनवरी-फरवरी में होने की संभावना है. इसके मैचों की लिए तारीख शेड्यूल बनाया जा रहा है. इस लीग में छह टीमें भाग लेंगी. इस लीग में कुल 34 मैच होने हैं यह सभी मैच दुबई, अबू धाबी शारजाह में होने की संभावना है. यह सभी मैच 6 जनवरी से लेकर 12 फरवरी के बीच होने हैं.

ये हैं टीमों के मालिक : आईएलटी-20 में कोलकाता नाइट राइडर के मालिक शाहरुख खान, डेल्ही कैपिटल्स के मालिक किरन कुमार, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, ग्लेजर फैमिली राजेश शर्मा ने टीमें खरीदी हैं. इस तरह से आधी टीमों को मालिक वो लोग हैं जो आईपीएल में भी टीमों के मालिक हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शेख नहन मुबारक अन नहन ने कहा है कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोलकाता नाइट राइडर्स, कैप्री ग्लोबर, जीएमआर, लांसर कैपिटल, अडानी स्पोर्ट्सलाइन अन्य सभी स्टेक होल्डर का यूएई की इस नयी टी-20 लीग में हार्दिक स्वागत करता है.

अब क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इस नई लीग के शुरू होने का इंतजार है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।