देवास की टिकट पर कांग्रेस के बड़े नेता की बातचीत का ऑडियो चर्चा में, खूब हुई बहस,अपशब्दों का हुआ इस्तेमाल 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

नगरीय निकाय चुनाव से पहले नेताओं के बीच चल रही खींचतान अब उजागर होने लगी है। वाद-विवाद तक तो ठीक था लेकिन बात गाली गलौज तक पहुंच रही है और पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। कांग्रेस नेताओं के बीच हुई बातचीत का ऐसा ही एक कथित ऑडियो चर्चाओं में आया है जिसमें ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया है जिन्हें लिखा नहीं जा सकता। 

दरअसल राजनीतिक पारा चढ़ने के साथ ही एक ऑडियो ने माहौल को और गर्म कर दिया है। यह कथित ऑडियो कांग्रेस नेताओं  के बीच बातचीत का है। इसमें मप्र के बड़े कांग्रेस नेता को कार्यकर्ता ने कॉल किया और देवास के महापौर प्रत्याशी की टिकट को लेकर नाराजगी जताई। इस पर उक्त नेता और कॉल करने वाले के बीच तीखी बहस हुई और बात इतनी बढ़ी कि मामला गालीगलौज तक पहुंच गया। बातों में ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया है जिनको यहां लिखा भी नहीं जा सकता। इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है यह कहा नहीं जा सकता लेकिन ऑडियो को लेकर कांग्रेसियों में चर्चा होने लगी है।

विनोदिनी व्यास है प्रत्याशी


बता दें कि देवास से कांग्रेस ने विनोदिनी रमेश व्यास को महापौर प्रत्याशी घोषित किया है। यह नाम ऐनवक्त पर घोषित हुआ जिसके बाद से कांग्रेस में नाराजगी बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि जो नाम दौड़ में थे और प्रबल माने जा रहे थे उनको पछाड़ कर प्रदेश कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने व्यास के नाम पर मुहर लगा दी और खबर यहां तक भी है कि इस नाम को तय करने से पहले स्थानीय संगठन को भरोसे में भी नहीं लिया गया, इसके चलते नाराजगी की बात सामने आ रही है। ब्राह्मण वोटों के सहारे कांग्रेस महापौर की कुर्सी तक पहुंचने का सपना देख रही है लेकिन गुटबाजी भूलाकर कांग्रेस के एकजुट होने को लेकर संशय बना हुआ है। कांग्रेस समर्थित एक नेता के निर्दलीय लड़ने की भी बात कही जा रही है। ऐसे में जो ऑडियो सामने आया है उसके बाद से कांग्रेस में स्थिति उलझ गई है।

दरअसल कांग्रेस ने चर्चा इस बात की चल रही है कि देवास के महापौर प्रत्याशी का टिकट किसने करवाया, इसी को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी भी है। खबर मिली है कि देवास में कमलनाथ की ओर से प्रवेश अग्रवाल का नाम तय था तो  विरोध होने के बाद रमेश व्यास के नाम पर मुहर लगी। कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कोटे से यह टिकट हुआ है। कुछ अन्य नेताओं के नाम भी नाम भी सामने आ रहे हैं और इसको लेकर ही कांग्रेस में स्थिति उलझ गई है क्योंकि व्यास का टिकट होने के बाद से ही हर कोई हैरान है कि आखिर बड़े नामों को दरकिनार कर व्यास टिकट कैसे ले आए।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।