इन्दौर। अंतरराष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के निपानिया स्थित मंदिर की परंपरागत जगन्नाथ रथयात्रा इस बार शुक्रवार 1 जुलाई को निकलेगी। इसकी व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई है।
इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास की अध्यक्षता में रथयात्रा की तैयारियों हेतु आयोजित बैठक में मंदिर समिति के संरक्षक प्रेमचंद गोयल, विनोद सिंघानिया, पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने रथयात्रा के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
सर्वानुमति से रथयात्रा समिति के चेयरमेन पद पर समाजसेवी हरि अग्रवाल को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। रथयात्रा में अनेक संत-विद्वान एवं विदेशी श्रद्धालु भी शामिल होने के लिए इंदौर आएंगे।
शहर के सभी धार्मिक एवं सामाजिक तथा सांस्कृतिक संगठनों को भी रथयात्रा का न्यौता दिया जाएगा। निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर पर रथ के निर्माण एवं यात्रा की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।