फतेहपुरिया समाज के चुनाव कल, इस बार तीन पैनलों ने उतारे 13 प्रत्याशी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

कुल 14 उम्मीदवार मैदान में, इकलौते प्रत्याशी के कारण आई मतदान की नौबत 
इन्दौर। फतेहपुरिया समाज के त्रैवार्षिक चुनाव इस बार रविवार 19 मई को समाज के मल्हारगंज स्थित भवन पर होंगे। कार्यकारिणी के 13 पदों के लिए इस बार 14 प्रत्याशी मैदान में है। केवल एक प्रत्याशी के कारण मतदान की नौबत आ गई है। निर्वाचन अधिकारी हुकमचंद  अग्रवाल एवं अरविंद बागड़ी ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस बार नाम वापसी के पश्चात जो 14 प्रत्याशी मैदान में है, उनमें कैलाश बिदासरिया, देवकीनंदन अग्रवाल सिंघानिया, सज्जन कुमार गर्ग एवं नंदकिशोर कंदोई पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। यह पहला मौका है जब चार पूर्व अध्यक्ष भी एक साथ मैदान में है। इनके अलावा कैलाश अग्रवाल, सतीश चौधरी, धीरज गर्ग पेट्रोल पंप, मुरारी पालड़ीवाल, अशोक बूबना, कुलदीप अग्रवाल भूत, वासु टिबड़ेवाल, मधुसुदन अग्रवाल, अनिल टिबड़ेवाल एवं टिंकेश नेमाणी सहित 14 प्रत्याशी मैदान में है। समाज के 450 मतदाता रविवार को इनमें से 13 प्रत्याशियों के लिए दोपहर 11 से अपराह्न 4 बजे तक मतदान करेंगे।
एकता पैनल के देवकीनंदन सिंघानिया ने बताया कि पिछले चुनाव में तीन पैनल के प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन इस बार आपसी सहमति बनाकर तीनों पैनल मिलकर एक साथ चुनाव लड़ रही हैं। इन तीनों ने मिलकर इस बार एकता पैनल का गठन किया है, जिसमें 13 प्रत्याशी मैदान में है, जबकि एक इकलौते टिंकेश नेमाणी नामक प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिए जाने के कारण मतदान की नौबत आई है। एकता पैनल की ओर से देवकीनंदन अग्रवाल, कैलाश बिदासरिया, नंदकिशोर कंदोई और सज्जन कुमार गर्ग ने सामजबंधुओं से शांतिपूर्ण मतदान के लिए आग्रह किया है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।