खेल महाकुंभ का हुआ समापन, पुरस्कृत हुए विजेता 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इन्दौर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इन्दौर रीजन द्वारा खेलो का महाकुंभ रेसकोर्स रोड़ स्थित खेल प्रशाल में आयोजित किया गया था। जिसका समापन विजेता टीम को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमके जैन, संदीप जैन (मोयरा), धर्मेंद्र जैन एवं शील कुमार जैन ने भी सभी दिगंबर जैन समाज के महिला, पुरूष, बच्चों एवं युवाओं को खेलों का महत्व बताया। तीन दिवसीय खेलों के महाकुंभ के समापन अवसर पर 590 खिलाड़ी ही खेल प्रशाल में उपस्थित थे। वहीं 9 खेलों में खेले गए।
गेम्स में महिला, पुरूष, युवा व बच्चों ने डी.जे., एस.जी. ओलंपिक गेम्स, महिला खो-खो, कबड्डी, बेंड मिंटन, टेबल-टेनिस, स्वीमिंग, इन्डोर क्रिकेट, स्केटिंग जैसे खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।  3 ग्रुपों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इन्दौर रीजन अध्यक्ष सनत गंगवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अक्षय कासलीवाल एवं अतुल बाकलीवाल ने बताया कि दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इन्दौर रीजन ने प्रथम बार खेलो का महाकुंभ का आयोजन जैन समाज की महिलाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया था। जिसमें महिलाओं और युवतियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। 3 दिन चले इस खेलो के महाकुंभ में इन्दौर नगर सोशल ग्रुप की टीम प्रथम रही। इस टीम को सभी 9 खेलों में लगभग 17 गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल मिले साथ ही मुख्य अतिथियों ने सभी को ट्रॉफी व मेमोटों देकर सम्मानित भी किया। इसी के साथ द्वितीय स्थान पर ब्रिलियंट सोशल ग्रुप की टीम रही। इस टीम ने सभी खेलों में 13 मेडल प्राप्त किए। वहीं तृतीय पुरस्कार जीनियर सोशल ग्रुप को दिया गया। जिसमें ग्रुपों के सदस्यों ने 12 मेडल जीते। इन्दौर रीजन द्वारा आयोजित खेलों के महाकुंभ पुरस्कार वितरण समारोह में अध्यक्ष पुष्पा कासलीवाल एवं खेलों के महाकुंभ का निर्देशन कमलेश कासलीवाल एवं दिनेश डोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सनत गंगवाल एवं आभार अक्षय कासलीवाल ने माना।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।