मलेशिया ओपन 2022 : दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी ने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को हराया, प्रणय भी टूर्नामेंट से बाहर

sadbhawnapaati
2 Min Read

Sports News. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु मलेशिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं। शुक्रवार को खेले गए महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताईजू यिंग ने उन्हें हराया। वहीं, पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणय भी क्वार्टर फाइनल राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को दूसरी वरीयता प्राप्त ताईजू ने 21-13, 15-21, 13-21 से हरा दिया। ताईजू ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था। इस जीत के साथ ताईजू ने सिंधु पर हार-जीत के मामले में 16-5 की लीड ले ली है। वहीं, दोनों के बीच हुए पिछले छह मुकाबलों में ताईजू ने सिंधु पर जीत हासिल की है।

पहले गेम में ताईजू ने सिंधु पर 5-2 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद सिंधु ने वापसी करते हुए पहले ब्रेक तक 11-7 की बढ़त हासिल की। फिर 21-13 से पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में ताईजू ने जबरदस्त वापसी करते हुए 11-3 से लीड ली और फिर 21-15 से गेम अपने नाम किया। तीसरा गेम ताईजू ने 21-13 से अपने नाम किया और साथ ही मैच भी अपने नाम किया।

पुरुषों में एचएस प्रणय को भी शिकस्त झेलनी पड़ी। उन्हें सिंगापुर के जोनाटन क्रिस्टी ने 44 मिनट तक चले मैच में लगातार दो गेमों में 21-18, 21-16 से हरा दिया।

Share This Article