बेहाल इंदौर : पहली बारिश में ही सड़कें जलमग्न, कई इलाकों में घरों में भरा पानी, बह गई कारें

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

………………तीन घंटे में 3.6 इंच बारिश…………….

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। पहली बार में ही बादल ऐसे बरसे कि शहर के हाल बेहाल हो गए और बारिश से निपटने की तैयारियों को लेकर किए सभी दावे धुल गए।

करीब तीन घंटे तक शहर में जमकर बारिश हुई जिसके कारण सड़कें पानी में डूब गई और कई जगहों पर पानी की सही निकासी नहीं होने से घरों में बारिश का पानी बह गया। कहीं नाला साफ न होने से पानी ओवरफ्लो हो गया और सड़कों से बहता हुआ घरों तक पहुंच गया।

पानी के तेज बहाव में बहने लगी कार

इंदौर शहर में मंगलवार को तीन घंटे में 3.6 इंच बारिश हुई। शहर के खुड़ैल थाना इलाके से जो तस्वीर सामने आई वो हैरान कर देने वाली है। यहां पानी के पानी की सही निकासी न होने से सड़कों पर पानी तेज बहाव से बहा।

इसी दौरान एक कार पानी के तेज बहाव में बहने लगी जिसे लोगों ने पहले तो रस्सी के सहारे पकड़ा और फिर ट्रेक्टर की मदद से उसे बहने से रोका। यहां बारिश का पानी सड़कों पर ऐसे बह रहा था जैसे मानो तेज बहाव से कोई नाला बह रहा हो।

बीआरटीएस हुआ जलमग्न

बारिश के कारण बीआरटीएस कॉरिडोर के सबसे बुरे हाल नजर आए। पूरे कॉरिडोर में दो से तीन फीट तक पानी भर गया जिसके कारण कई जगह तो बीआरटीएस की बसें ही खराब हो गईं और खड़ी नजर आईं।

बता दें कि मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे तो 11 बजे के आसपास तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब दो बजे तक चला। बारिश के चलते शहर के भंवरकुआं, जीपीओ और नवलखा, देवास नाका, विजय नगर, संजय सेतु समेत कई इलाके पानी-पानी हो गए। बारिश के कारण यहां जाम की स्थिति बन गई।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।