दो अलग अलग थाना क्षेत्र और आधा किमी के अंतर पर स्थित है एटीएम
इंदौर। पुलिस कमिश्नरी लागु होने के बाद से ही शायद इन्दौर में गुंडे बदमाशों केे बीच पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। तेजी से बढ़ते अपराधों के ग्राफ के बीच सोमवार रात शहर में बदमाशों ने आधा किमी के अंतर पर स्थित दो एटीएम बूथ को निशाना बनाया। एक स्थान पर उन्होंने एटीएम में तोडफ़ोड़ की तो दूसरे स्थान पर पूरे एटीएम को ही उखाड़ दिया, लेकिन अचानक सायरन बजने के कारण संभवतः वे एटीएम उठाकर नहीं ले जा सके, वरना बड़ी वारदात हो सकती थी। दोनो ही एटीएम अलग अलग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आते है । अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पहला मामला पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के जवाहर मार्ग का है यहां स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने एटीएम से रूपए निकालने के लिए उसमें तोडफ़ोड़ कर डाली मगर रूपए निकालने में सफल नहीं हो पाए तभी एटीएम का सायरन बज उठा जिसकी जानकारी कंट्रोल रूम पहुंच गई, हालांकि चोर पुलिस के आने के पहले ही भाग गए। वहीं दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीपुर स्थित एसबीआई के एटीएम का है। यहां पर तो बदमाशों ने एटीएम को जमीन से ही उखाड़ दिया था, मगर वह यहां भी वे पैसे नहीं निकाल पाए क्योकि जब पुलिस के आला अफसर जवाहर मार्ग वाले एटीएम के घटनास्थल पर थे तब संभवत चोर रानीपुरा स्थित एटीएम में वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को रानीपुरा के एटीएम में हुई तोडफ़ोड़ की खबर लगी तो तत्काल सभी पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ में वहां पहुंचे तब तक चोर वहां से भी भाग गए थे। आशंका व्यक्ति की जा रही है कि संभवत चोरों की संख्या आधा दर्जन हो सकती है, मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची ।