पैसो के आगे सब खत्म – 14 साल की बेटी की 35 साल के व्यक्ति से शादी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

अब माता-पिता बने आरोपी, पुलिस को गिरोह के सक्रिय होने की आशंका

इंदौर। नाबालिग लड़की को राजस्थान ले जाकर उसकी 35 साल के व्यक्ति से भारी कमीशन लेकर शादी कराने का मामला अज्ञात समाजसेवी के गुमनाम पत्र के बाद पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है। आशंका है कि यह पूरा घटनाक्रम किसी गिरोह के साए में हुआ है। पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता सहित कुछ लोगों को आरोपी बनाने की बात कही है। पुलिस इस मामले में और भी खुलासा होने की उम्मीद जता रही है। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार 7 जून को भंवरकुआं क्षेत्र की एक गरीब बस्ती में रहने वाली 14 साल की लडक़ी की शादी राजस्थान के करोली के एक संभ्रात परिवार के 35 वर्षीय व्यक्ति से करा दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो नाबालिग ने बताया कि मेरे माता-पिता मुझे वहां लेकर आए थे और उसे वहां बहू की तरह अच्छे से रखा जा रहा है। पुलिस को मिली जानकारी में इस शादी में बिचौलियों ने नाबालिग के माता-पिता को मोटी रकम दिलाई है और.खुद भी अच्छा खासा कमिश्न लिया है इसलिए यह मामला संदेहास्पद हो गया है। पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता सहित राजस्थान के उस शख्स पर तो एफआईआर दर्ज कर ली, जिससे नाबालिग की शादी कराई गई थी, लेकिन बिचौलियों की तलाश की जा रही है। उसकी तलाश के बाद पुलिस को ऐसे कई और  मामला उजागर होने का अंदेशा है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।