बैतूल से इंदौर ए छात्र ने की आत्महत्या, 4 दिन बाद होने वाली परीक्षा से पहले ही खुदको असफल मान बैठा था, सुसाइड नोट भी मिला, जांच जारी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर। इंदौर जिले के पलासिया थाना क्षेत्र सेवा सरदार नगर में किराए में कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया. मृतक का नाम प्रथम आर्य है. वह डॉक्टर बनने का सपना लेकर कुछ समय पहले ही बैतूल से इंदौर आया था.

4 दिन बाद उसकी NEET की परीक्षा होना थी, लेकिन वह परीक्षा से पहले ही अपने आपको असफल मान बैठा और जीवन दांव पर लगा दिया. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उसने आत्महत्या से पहले किसी और को दोषी न ठहराते हुए खुद को ही दोषी ठहराया है.

साथ ही उसने किसी को भी परेशान न करने की बात भी लिखी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं मामले की जांच शुरु कर दी गई है.

बैतूल का रहने वाला प्रथम आर्य इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह कुछ महीने पहले ही इंदौर में शिफ्ट हुआ था. वह NEET की तैयारी कर रहा था. किसी भी चिकित्सा की पढ़ाई के लिए यह प्रवेश परीक्षा होती है. इंदौर आकर प्रथम जी जान से पढ़ाई कर रहा था.

वह अपने नाम के अनुसार ही प्रथम रहना चाहता था, लेकिन कुछ समय से वह तनाव में था और अक्सर अपने दोस्तों से यही कहता था कि वह इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाएगा.

उसे अक्सर असफल होने का डर सताता था. माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.

पलासिया थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि सेवा सरदार नगर में रहने वाले एक छात्र ने घर पर आत्महत्या कर ली. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने जब मौके पर पड़ताल किया तो एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है. पुलिस अधिकारी का दवा है कि सुसाइड नोट में मृतक ने अपने कृत्य के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही लिखा है कि इसके लिए किसी और को परेशान नहीं किया जाए.

बहरहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि हर बिंदु पर पड़ताल की जा रही है.  मौके से मिले सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है. उसका भी तकनीकी तौर पर परीक्षण कराया जाएगा.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।