इन्दौर। ऊर्जा विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के सचिव एवं ऊर्जा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सांवेर जनपद मुख्यालय, सांवेर एवं नगर निगम इन्दौर सीमा क्षेत्र में “उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य” Power@2047 उत्सव आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 25 जुलाई 2022 से 30 जुलाई 2022 तक मनाया जाएगा।
अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने बताया है कि सांवेर जनपद मुख्यालय एवं नगर निगम इन्दौर सीमा क्षेत्र में “उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य” Power@2047 उत्सव के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर एवं फिल्म प्रदर्शन की जिम्मेदारी ऊर्जा विकास निगम इन्दौर के जिला अधिकारी श्री अशोक गुप्ता की रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के आयोजन का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का दायित्व महिला बाल विकास अधिकारी श्री आर.एन. बुधोलिया, विद्युतीकरण योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से उनके व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करवाने का दायित्व अधीक्षण यंत्री शहर वृत्त श्री मनोज शर्मा तथा अधीक्षण यंत्री ग्रामीण वृत्त डॉ. डी.एन. शर्मा को सौपा गया है।
28 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत सभागृह सांवेर में आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सांवेर श्री मुकेश जैन को तथा 30 जुलाई 2022 को इन्दौर के जाल सभागृह में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेवारी एसडीएम जुनी इन्दौर श्री अंशुल खरे को सौंपी गई है।