25 से 30 जुलाई तक आयोजित होगा “उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य” Power@2047 उत्सव 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इन्दौर। ऊर्जा विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के सचिव एवं ऊर्जा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सांवेर जनपद मुख्यालय, सांवेर एवं नगर निगम इन्दौर सीमा क्षेत्र में “उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य” Power@2047 उत्सव आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 25 जुलाई 2022 से 30 जुलाई 2022 तक मनाया जाएगा।
अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने बताया है कि सांवेर जनपद मुख्यालय एवं नगर निगम इन्दौर सीमा क्षेत्र में “उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य” Power@2047 उत्सव के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर एवं फिल्म प्रदर्शन की जिम्मेदारी ऊर्जा विकास निगम इन्दौर के जिला अधिकारी श्री अशोक गुप्ता की रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के आयोजन का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का दायित्व महिला बाल विकास अधिकारी श्री आर.एन. बुधोलिया, विद्युतीकरण योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से उनके व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करवाने का दायित्व अधीक्षण यंत्री शहर वृत्त श्री मनोज शर्मा तथा अधीक्षण यंत्री ग्रामीण वृत्त डॉ. डी.एन. शर्मा को सौपा गया है।
28 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत सभागृह सांवेर में आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सांवेर श्री मुकेश जैन को तथा 30 जुलाई 2022 को इन्दौर के जाल सभागृह में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेवारी एसडीएम जुनी इन्दौर श्री अंशुल खरे को सौंपी गई है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।