रायसेन : गाली-गलौज करते हुए महिला के बाल पकड़कर पीटा, युवक पर नौकरी के नाम पर शारीरिक प्रताड़ित करने का आरोप, मामला दर्ज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

रायसेन जिले से गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. सिलवानी थाना क्षेत्र से वायरल हुए इस वीडियो में नगर परिषद में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ शख्स महिला के साथ मारपीट कर रहा है.

उसने महिला के बाल पकड़ रखे हैं और गाली-गलौज कर रहा है. मारपीट के बीच कई लोग बीच-बचाव की कोशिश करते भी दिखाई दे रहे हैं. इस विवाद के बाद महिला ने युवक पर नौकरी के नाम पर शारीरिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोप है कि नगर परिषद में नौकरी लगवाने के एवज में स्टोर कीपर ने 1 लाख 20 हजार रुपये मिलने के बाद भी महिला से और पैसों की मांग की. जब महिला ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसके साथ गंदा काम करने की बात करने लगा.

लेकिन, महिला तैयार नहीं हुई और युवक के पास से चली गई. गुरुवार को महिला अपने पति से मिलने परिषद गई, तो उसका फिर स्टोर कीपर से झगड़ा हुआ और विवाद हाथापाई तक पहुंच गया.

दरअसल महिला का पति नगर परिषद में गाड़ी चलाता है. महिला भी नौकरी करना चाहती है. इस बीच उसकी मुलाकात नगर परिषद में ही स्टोर कीपर से हुई.

नौकरी का झांसा देने का आरोप
उसने यह बात पति के साथ-साथ स्टोर कीपर को भी बताई. इस पर आरोपी स्टोर कीपर ने उसे  नौकरी दिलाने का झांसा दिया. आरोप है कि उसने महिला से एक लाख बीस हजार रुपये भी ले लिए. लेकिन, कुछ दिनों बाद वह और रुपये मांगने लगा.

इस बार महिला ने रुपये देने से मना कर दिया. ये सुनकर शख्स ने कहा कि रुपये नहीं दे सकती हो तो गंदा काम करना होगा. ये सुनकर महिला के होश उड़ गए और वह शख्स से दूर हो गई. अबकी बार जब फिर दोनों आमने-सामने हुए तो दोनों के बीच विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई.

आरोपी ने पुलिस को बताई ये बात
इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसने महिला की शिकायत पर स्टोर कीप के खिलाफ मामला दर्ज किया और आरोपी की शिकायत पर महिला के खिलाफ केस बनाया.

स्टोर कीपर ने पुलिस को बताया कि महिला का पति नगर परिषद में ड्राइवर है. वह ड्यूटी से गायब था. मैं उसकी गैरहाजिरी लगा रहा था. इस पर महिला विवाद करने लगी और झूठी शिकायत करने लगी.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।