Bollywood News – एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी, इवेंट कंपनी ने 11 लाख रुपए लेने के बावजूद कार्यक्रम में न आने का लगाया आरोप

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Bollywood News. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक बार फिर चर्चा में हैं. अमीषा के खिलाफ मुरादाबाद की एक अदालत से वारंट जारी हुआ है. कोर्ट में तारीख पर न आने के कारण कोर्ट ने वारंट जारी किया है. अमीषा पटेल को अब 22 अगस्त को कोर्ट में पेश होना है.

मुरादाबाद की एक इवेंट कंपनी ने अमीषा पटेल और सहयोगियों पर 11 लाख रुपए लेने के बावजूद कार्यक्रम में न आने का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला?

मुरादाबाद के पवन वर्मा ड्रीम विजन नाम से इवेंट कंपनी चलाते हैं. उनका आरोप है अमीषा को 16 नवंबर 2017 को एक शादी समारोह में डांस करने आना था. जिसके लिए उन्होंने 11 लाख रुपये एडवांस लिए थे.

लेकिन अमीषा पटेल दिल्ली तक तो आईं. फिर दिल्ली मुरादाबाद में दूरी ज्यादा बताकर 2 लाख रुपए और देने को कहा. इवेंट कंपनी चलाने वाले पवन वर्मा के एक्ट्रेस को 2 लाख और न देने के कारण अमीषा पटेल बिना बताए वापस चलीं गईं.

आरोप है कि अमीषा पटेल ने आज तक पैसा वापस नहीं किया. ड्रीम विजन कंपनी के मालिक पवन वर्मा की ओर से अदालत में अमीषा पटेल और सहयोगियों के खिलाफ केस दायर किया गया.

जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 20 अगस्त 2022 को पेश होने के लिए अमीषा पटेल सहित 4 के खिलाफ वारंट जारी किया है. आरोपी लिस्ट में अमीषा पटेल, सुरेश कुमार, राजकुमार गोस्वामी,अहमद शरीफ के नाम शामिल हैं.

अमीषा पटेल पर मुरादाबाद की अदालत में धारा 120 B, 406, 504,420 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमे की सुनवाई चल रही है. अब देखना होगा अमीषा पटेल 20 अगस्त को कोर्ट में पेश होती हैं या नहीं. अमीषा पटेल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे गदर 2 में नजर आएंगी.

सालों बाद बन रही इस फिल्म में अमीषा पटेल एक बार फिर सनी देओल संग स्क्रीन शेयर करेंगी. फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.

इसके अलावा अमीषा इवेंट्स, पार्टीज में नजर आती हैं. अमीषा के बारे में पल-पल की अपडेट देने के लिए उनका इंस्टा अकाउंट चैक करना बेस्ट ऑप्शन है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।