Sports News. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा है कि एशिया कप का आयोजन भारत में नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा। वहीं इससे पहले श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने देश में जारी खराब आर्थिक हालातों को देखते हुए एशिया कप की मेजबानी में असमर्थता जाहिर कर दी थी। तब अटकलें थीं कि अब भारत में यह टूर्नामेंट हो सकता है पर गांगुली के बयान के बाद ऐसी सभी अटकलों पर विराम लग गया। गांगुली ने बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल मीटिंग के बाद कहा कि यह टूर्नामेंट यूएई में होना इसलिए भी तय है क्योंकि इस मौसम में वहां बारिश नहीं होती है। यूएई के अलावा बांग्लादेश का नाम भी मेजबानी की दौड़ में शामिल था। एशिया कप 2022 में इस बार 6 टीम भाग लेंगी। श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया था। साल 1984 में शुरुआत के बाद से ही अब तक 14 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है। इसे सबसे अधिक सात बार भारतीय टीम ने जीता है।