इंदौर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर महानगर ने “विकासार्थ विद्यार्थी” (SFD) के माध्यम से वृक्षारोपण महाभियान के तहत केंद्रीय जेल एवं आईसेक्ट महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया है।
सप्ताह भर चलाए जाने वाले वृक्षारोपण महाअभियान के तीसरे दिन सुबह 11 बजे आईसेक्ट महाविद्यालय परिसर में 150 वृक्षमित्रो के माध्यम से 501 व केंद्रीय जेल परिसर में 50 वृक्षमित्रो के माध्यम से 500 पौधारोपण किया गया है। पौधारोपण के पूर्व सभी वृक्षमित्रो द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया ।
महाविद्यालय के प्राध्यापको, व छात्र – छात्राओं ने वृक्षमित्र बनकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। वही केंद्रीय जेल के कर्मचारियों एवं केदियो ने भी पौधारोपण अभियान हिस्सा लिया एवं विद्यार्थी परिषद द्वारा जारी 1 करोड़ पौधारोपण अभियान को पर्यावरण संरक्षण की और सराहनीय कदम बताया |

इस अवसर पर एस.एफ.डी. राष्ट्रीय सह संयोजक सुश्री मंगला टेकाम, प्रांत एस.एफ.डी सह संयोजक करण सोनकर,महानगर मंत्री लक्की आदिवाल, सहमंत्री रोहित मालवीय, महानगर सह एस.एफ.डी प्रमुख राम सरकार, आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें |
वृक्षारोपण महाअभियान के तहत कल दिनाँक 23 जुलाई को सुबह 11 बजे शासकीय आर्ट्स एवं कॉमर्स महाविद्यालय में पौधारोपण किया जायेगा।

