MP Top News – मध्यप्रदेश की बड़ी हिंदी ख़बरें

sadbhawnapaati
6 Min Read

MP Top News – 1

ईडी की बड़ी कार्रवाई : भगोड़े नीरव मोदी से जुड़ी कंपनियों की 253 करोड़ की संपत्ति कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़ी कंपनियों के रत्न, जेवरात और बैंक में जमा रकम समेत कुल 253.62 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है.

केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह सभी चल संपत्ति हांगकांग में है और धन शोधन जांच के तहत इन्हें जब्त किया गया. बयान के अनुसार, हांगकांग में नीरव मोदी समूह की कुछ संपत्ति की पहचान रत्न और जेवरात के रूप में की गई है जो निजी ‘वॉल्ट’ में रखे हुए हैं. इसके साथ ही, वहां बैंक खातों में रखी गई रकम के बारे में भी पता चला.

पीएमएलए के प्रावधानों के तहत संपत्ति जब्त

इन्हें धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से जब्त कर लिया गया है. नीरव (50) अभी ब्रिटेन की एक जेल में कैद है. वह दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी है. मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है.

यूके की जेल में बंद हैं नीरव मोदी

50 वर्षीय नीरव मोदी इस वक्त यूके की जेल में बंद है. ईडी के मुताबिक उसने पीएनबी बैंक धोखाधड़ी के मामले में ₹6,498.20 करोड़ के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत ईसीआईआर दर्ज करके जांच शुरू की थी.

MP Top News – 2

14 साल की किशोरी से नाबालिग ने घर में घुसकर की अश्लील हरकत 

भोपाल। पुराने शहर के गौतम नगर थाना इलाके में नाबालिग किशोर द्वारा 14 साल की किशोरी के साथ घर मे घुसकर अशलील छेडछाड किये जाने की घटना प्रकाश में आई है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता आठवीं कक्षा की पढाई कर रही नाबालिग किशोरी के माता-पिता काम पर गए थे। इस दौरान वो घर पर अकेली थी। उसी समय पड़ोस में रहने वाला आरोपी किशोर उसके घर के भीतर घुस आया और बुरी नीयत से उसे पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा। अपने बचाव में किशोरी के शोर मचाया जिससे घबराकर आरोपी वहां से भाग गया। बाद में परिजनों के आने पर लडकी ने उन्हे आरोपी की करतूत बताई। बाद मे मॉ उसे लेकर थाने पहुंची जहां पुलिस ने शिकायत पर पड़ोसी किशोर के खिलाफ घर में घुसकर अश्लील हरकत करने, पोक्‍सो एक्ट के तहत मामला कायम कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

MP Top News – 3

प्राचार्य ने छात्रा से किया दुष्कर्म

ग्वालियर कॉलेज के प्राचार्य एक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर डाला ।बाद में छात्रा ग्वालियर आकर रहने लगी तो प्राचार्य यहां आकर भी उसका शोषण करना शुरू कर दिया। घटना सिरौली थाना क्षेत्र के डीबी सिटी की बताई गई है ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लवकुश नगर छतरपुर निवासी 32 साल की एक युवती ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2010 में उसने लवकुशनगर एक कॉलेज में बीए में प्रवेश लिया था। वहां डॉक्टर अंगद दोहरे प्रोफ़ेसर था। अंगद ने उसे फेल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। वर्ष 2017 में छात्रा किसी कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी पर नौकरी करने लगी। तभी अंगद और वहां प्रमोशन के बाद प्राचार्य बन गया और नौकरी से निकालने की धमकी देकर गेस्ट फैकल्टी के साथ दुष्कर्म करता रहा। परेशान होकर छात्रा ग्वालियर में आकर रहने लगी तो प्राचार्य ने डीबी सिटी में फ्लैट लेकर वहां छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

MP Top News – 4

कार की टक्कर से युवक और मासूम घायल

 जबलपुर। घमापुर थाना अंतर्गत कांचघर चौपाटी में चाइनीज लेने रुके एक युवक की बाइक को एक स्विफ्ट कार के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह और ९ माह का छोटा बच्चा बाइक सहित नीचे गिरकर घायल हो गये। मासूम को परिजनों द्वारा उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।
घमापुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतलामाई मंदिर के पास निवासी ४५ वर्षीय गोपाल केशरवानी गत रात लगभग ११-३० बजे अपने पड़ौसी के ९ माह का बच्चा आरव गुप्ता अपनी बाईक से कांचघर चौपाटी चायनीज लेने गया था। जैसे ही वह चायनीज लेने के लिए रुका तभी शीतलामाई मंदिर तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार कार क्रमांक एमपी २० सीई ३४३६ के चालक ने उसकी बाईक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह और आरव बाईक सहित नीचे गिरकर घायल हो गये। आरव के माथे पर चोट आ जाने के कारण उसे प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया। आरोपी कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २७९, ३३७ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच मं लिया है। आरोपी कार चालक फरार है।
Share This Article