Indore News – गाड़ी का रजिस्ट्रेशन शुल्क और टैक्स अब होगा कम

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर। प्रदेश में ट्रकों में रजिस्ट्रेशन शुल्क और टैक्स में विसंगतियां जल्द दूर होने वाली है। इससे न केवल ऑपरेटर प्रदेश में ही ट्रकों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे बल्कि सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। बीते दिन भोपाल में इंदौर ट्रक ऑपरेटरों की बैठक में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने टैक्स कम होने की बात कही है।

दरअसल, मप्र में अभी ट्रक रजिस्टर्ड कराना महंगा सौदा साबित हो रहा है। अन्य राज्यों में रजिस्ट्रेशन शुल्क और टैक्स कम होने के साथ जमा करने की सहूलियत है। इस कारण प्रदेश के ट्रक ऑपरेटर अन्य राज्यों से ट्रक खरीदकर वहीं रजिस्टर्ड करा रहे हैं। इस मुद्दे को पत्रिका लगातार उठाता आ रहा है। पत्रिका के मुद्दा उठाने के बाद परिवहन विभाग लंबे समय से टैक्स को कम करने और अन्य छूट देने पर मंथन कर रहा है।

बुधवार को भोपाल के वल्लभ भवन में परिवहन प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई और इंदौर परिवहन संभाग उपायुक्त सपना अनुराग जैन की बैठक इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ हुई। इसमें मप्र में नए वाहनों के पंजीयन पर लगने वाले आजीवन कर एवं पुराने वाहनों के खरीदी-बिक्री नामांतरण पर लगने वाले टैक्स एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। एसोसिएशन अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि विभाग इस पर अभी और विचार करेगा। अन्य राज्यों से आंकड़े बुलाए जाएंगे। मंत्रिमंडल में नए प्रस्ताव को रखकर कैबिनेट में पास कराया जाएगा। मुकाती ने बताया कि टैक्स की दर तो कम होना निश्चित है, लेकिन कितनी होगी ये फाइनल नहीं हो सका है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।