इंदौर. देशभर के प्राचीन और प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में खजराना गणेश मंदिर का भी अहम स्थान है। मंदिर में गणेशजी की पूजा—अर्चना और दर्शन करने देश—दुनिया से भक्त आते हैं। अब इसी मंदिर में गणेशजी के दर्शन पर विवाद छिड़ा है. खजराना गणेश मंदिर में भक्तों को गणेशजी के दूर से दर्शन कराए जा रहे हैं और इसके लिए भी बड़ी राशि वसूली जा रही है। इसका भक्त विरोध कर रहे हैं।
खजराना गणेश मंदिर में गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक है। गर्भ गृह की बजाए मंदिर में बने बरामदे से ही गणेशजी के दर्शन कराए जा रहे हैं. इसके लिए भी भक्तों से शुल्क के रूप में 500 रुपए वसूले जा रहे हैं। इसका भक्त लगातार विरोध कर रहे हैं और कई भक्त तो गुस्सा हो उठे है। इतना ही नहीं, अब इस मसले पर सियासी दल भी उतर आए हैं. इस मुद्दे पर अब आम आदमी पार्टी यानि आप ने आंदोलन करने की चेतवानी दी है।
दरअसल कई माह पहले कोरोना प्रतिबंध हटाए जाते ही देशभर के मंदिरों में गर्भ गृह में प्रवेश दिया जाने लगा। उज्जैन के विश्व विख्यात महाकाल मंदिर में भी गर्भगृह में प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन इस विश्व प्रसिद्ध गणेश मंदिर में अंदर प्रवेश पर अभी तक प्रतिबंध ही लगा है। खजराना गणेश मंदिर में गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक तो लगी ही है, इसके साथ ही बरामदे से दर्शन कराए जा रहे हैं जोकि गणेश प्रतिमा से बहुत दूर है।
इतना ही नहीं, गणेशजी के दर्शन के लिए मंदिर आ रहे भक्तों से शुल्क के रूप में 500 रुपए वसूले जा रहे हैं. खास बात यह है कि केवल दो साल पहले यहां भक्तों को पूरी तरह नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा था। भक्तों में इसके लिए बढ़ते आक्रोश को देखते हुए अब कांग्रेस और आप को बड़ा सियासी मुद्दा मिल गया है। आप ने जहां इस मामले में आंदोलन की चेतावनी दी है वहीं कांग्रेस ने भी इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने इसे एक तरह का जजिया कर बताया है। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत जोशी ने कहा है कि ये आम श्रद्धालुओं को भगवान से दूर करने की साजिश रची गई है. गणेश भक्तों के साथ अन्याय है. खजराना गणेश मंदिर देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक है इसके बावजूद भक्तों से दर्शन के नाम पर वसूली की जा रही है. इसके विरोध में हम आंदोलन करेंगे।

