Indore News in Hindi – इंदौर के मुख्य समाचार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
10 Min Read

Indore News in Hindi-1

अग्निपथ योजनांतर्गत भर्ती हेतु 3 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

इंदौर। जिला रोजगार कार्यालय इंदौर के उप संचालक द्वारा अवगत कराया गया है कि अग्निपथ योजनांतर्गत 01 सितम्बर 2022 से 10 सितम्बर 2022 तक साई (SAI) स्टेडियम धार में मध्यप्रदेश के 15 जिलों इंदौर, आगरमालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, एवं उज्जैन के पुरुष उम्मीदवारों के लिये अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी क्लर्क, स्टोर कीपर तथा ट्रेडमैन की सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण 05 जुलाई 2022 को 01 बजे से 03 अगस्त 2022 को शाम 05 बजे तक खुला रहेगा। 10 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती योजना में पंजीयन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड उन्हें ई-मेल के माध्यम से भेजे जायेंगे। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की अधिकारिक बेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपना पंजीकरण 03 अगस्त 2022 तक करा सकते है। भर्ती से संबंधित विस्तृत विवरण हेतु भर्ती कार्यालय महू से प्राप्त की जा सकती है।

Indore News in Hindi-2

राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता कार्यक्रम के अंतर्गत इंदौर जिले को राज्य स्तरीय पुरस्कार

इंदौर। राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु इंदौर जिले को राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वर्ष 2021-22 में इंदौर जिले को मोतियाबिंद के लिए 27 हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरुद्ध इंदौर जिले में एक लाख एक हजार 135 मोतियाबिंद के ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए। इंदौर जिले की इसी उपलब्धि पर स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े एवं मिशन संचालक सुश्री प्रियंका दास ने भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह में सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम डॉ. प्रदीप गोयल को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
कलेक्टर एवं जिला अंधत्व निवारण समिति इंदौर के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह ने जिले की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को दृष्टि का एक अमूल्य उपहार मिला है और यह मानवता की सेवा का एक बड़ा उपक्रम भी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया है कि इंदौर जिले को प्राप्त इस अभूतपूर्व उपलब्धि में एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज इंदौर, जिला चिकित्सालय, चोइथराम नेत्रालय, शंकरा आई सेंटर एवं निजी चिकित्सालयों का विशेष सहयोग रहा। मोतियाबिंद के ऑपरेशन में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग जिसमें SICS, PHACO सम्मिलित है, किया गया। जिला चिकित्सालय में जिन मरीजों का ऑपरेशन किया गया, उन्हें ऑपरेशन उपरांत निशुल्क चश्मे वितरित किए गए, साथ ही साथ मरीजों को भोजन भी निःशुल्क वितरण किया गया। ऑपरेशन उपरांत मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर डॉ. बी.एस. सैत्या ने जिले में पदस्थ नेत्र सर्जन, नेत्र चिकित्सा सहायकों एवं डीपीएम अंधत्व निवारण कार्यक्रम को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।

Indore News in Hindi-3

शाला त्यागी बच्चों की पढ़ाई निरंतर रखने के निर्देश जारी, जिला शिक्षा अधिकारियों को बनाया गया नोडल

इंदौर। राज्य शासन ने शाला त्यागने वाले ऐसे बच्चे, जिनके अभिभावक में से कोई एक या दोनों की मृत्यु मार्च 2020 के बाद हुई है की शिक्षा निरंतर रखने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के पालन में लोक शिक्षण संचालनालय ने इस कार्य के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
सभी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के 25 जून 2021 को जारी आदेश का पालन किया जाना सुनिश्चित करेंगे। जो विद्यार्थी अभिभावक की मृत्यु के कारण किसी अन्य स्थान पर जाकर शिक्षा पूरी करना चाहते हैं उनके स्थानांतरण प्रमाण-पत्र जारी करना सुनिश्चित किए जाएंगे। विद्यार्थियों के हित में सभी नोडल अधिकारी शाला त्यागी विद्यार्थियों को उन्हीं स्कूलों में वापस प्रवेश दिलाने का प्रयास करेंगे जहाँ अभिभावक की मृत्यु के पहले वे पढ़ते थे।
शाला त्यागी वे बच्चे माने जायेंगे जो नियमित रूप से 30 दिनों से शाला से अनुपस्थित रहे, जिन्होंने शालाओं में कभी प्रवेश ही नहीं लिया, शाला में एक बार प्रवेश लेने के बाद 8 वर्ष की अनिवार्य शिक्षा ग्रहण नहीं की और 14 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे विद्यार्थी, जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत तो नहीं आते हैं परंतु अभिभावक की मृत्यु के कारण जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है। सभी जिला शिक्षा अधिकारी ऐसे विद्यार्थियों की मैपिंग करते हुए और उनके शाला त्यागी होने के कारणों का विश्लेषण करते हुए उनकी शिक्षा पूरी कराएंगे।
कोविड काल में अभिभावक की मृत्यु होने पर प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई निरंतर रखने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना में व्यवस्था की जा रही है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के पालन की नियमित समीक्षा करने के लिए एक पोर्टल बनाया जा रहा है। सभी नोडल अधिकारी इस पोर्टल पर शाला त्यागी बच्चों की पढ़ाई की निरंतरता के बारे में जानकारी अपडेट करेंगे।

Indore News in Hindi-4

एक माह में 28.83 लाख उपभोक्ताओं को दी एक रुपए यूनिट बिजली

शासन के निर्देशानुसार 15 जिलों के बिजली बिलों में 129 करोड़ की मदद

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गृह ज्योति योजना से अधिकाधिक पात्र उपभोक्ताओं को बिल में राहत प्रदान कर लाभान्वित कर रही हैं। मालवा और निमाड़ के सभी 15 जिलों में एक माह के दौरान 28.83 लाख उपभोक्ताओं को 1 रुपए यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई गई है। इन पात्र उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट तक बिजली 1 रुपए यूनिट की दर से प्रदान की गई है। इससे शासन की ओर से उपभोक्ताओं को 129 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।
मप्रपक्षेविविकं प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि बीते एक माह के दौरान इस योजना से 28.83  लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को 300 से 552 रुपए तक की सब्सिडी दी गई है। कंपनी क्षेत्र के सभी पात्र उपभोक्ताओं को एक माह में ही 129 करोड़ रुपए की राहत दी गई है। इन 28.83 लाख उपभोक्ताओं के एक माह की खपत बिल 100 से 500 रुपए तक प्रदान किए गए है। श्री तोमर ने बताया कि 15 जिलों में सबसे ज्यादा इंदौर जिले में लगभग साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं को लाभ दिया गया है। इंदौर जिले में कंपनी के ही धार,  देवास,  बड़वानी,  खरगोन,  मंदसौर, रतलाम,  उज्जैन आदि जिलों में भी सवा दो लाख से सवा दो लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। अन्य जिलों में भी एक लाख से पौने दो लाख उपभोक्ताओं को पात्रतानुसार एक रुपए यूनिट की दर से प्रथम 100 यूनिट तक बिजली प्रदान की गई है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में दैनिक 5 यूनिट खपत की पात्रता आती है,  तीस दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत आने पर माह विशेष के लिए पात्रता समाप्त हो जाती है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार कंपनी के कर्मचारी, अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से योजना लाभ के संबंध में फीडबैक भी लिया जा रहा है।

Indore News in Hindi-5

उद्योग संचालकों के साथ बिजली कंपनी की बैठक

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर शहर वृत्त के अधिकारियों की पालदा औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों के संचालकों के साथ बैठक आयोजित हुई। इसमें उद्योग क्षेत्र की विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण की बात कही गई। वोल्टेज के उतार चढ़ाव, वितरण ट्रांसफार्मरों कों कवर करने, ट्रिपिंग में कमी लाने के कार्य पर एक सप्ताह में अमल करने के शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा एवं कार्यपालन यंत्री श्री डीके तिवारी ने उच्चदाब और जोन प्रभारियों को निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र के खंडेलवाल कंपाउंड और विनायक फीडर के विभाजन के लिए प्राक्कलन तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पालदा औद्योगिक संघ अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन, सचिव श्री अभय अग्रवाल,  सदस्य श्री पुष्पेंद्र हार्डिया, श्री अंकित रिजवानी आदि ने विचार, सुझाव प्रस्तुत किए।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।