लोकायुक्त पुलिस ने हातोद तहसील के पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। वह एक किसान से उनकी मां के नाम खरीदी गई, जमीन का नामांतरण पत्र देने के लिए एवज में 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था । वह दो हजार रुपये पहले ही ले चुका था। चुनाव में ड्यूटी लग जाने के कारण उसने चुनाव बाद बाकी पैसों की मांग की थी। आरोपित पटवारी को सरकारी नौकरी में आए केवल चार साल ही हुए थे।
लोकायुक्त डीएसपी आनंद यादव ने बताया कि हातोद के रहने वाले किसान धमेन्द्र सिंह राजपूत की शिकायत पर हातोद तहसील के पटवारी दीपक मिश्रा को 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। राजपूत ने अपनी मां के नाम से गांव में जमीन खरीदी थे। इसके नामांतरण के लिए इस साल फरवरी में तहसीलदार हातोद को आवेदन किया था। तहसीलदार ने आरोपी पटवारी मिश्रा को मौका निरीक्षण कर पटवारी रिपोर्ट देने के लिए कहा था। राजपूत ने सभी जरूरी दस्तावेज एवं निर्धारित शुल्क जमा करवा दिया था। फिर भी पटवारी मिश्रा ने आपत्ति प्रतिवेदन लगा दिया था।