लेडी शूटर निकली ठगोरी, कोच-दोस्तों समेत 15 लोगों से 30 लाख रुपए की ठगी, शिकायत के बाद हुई फरार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर. इंदौर में शूटिंग की एक लेडी नेशनल प्लेयर के खिलाफ पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। लेडी शूटिंग प्लेयर पर आरोप है कि उसने ज्वेलरी में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। प्लेयर ने एक पुलिसकर्मी के बेटे से भी ज्वेलरी में निवेश के नाम पर दो लाख रुपए लिए थे और जब पैसे वापस नहीं किए तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि अभी तक शूटिंग प्लेयर 15 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। फिलहाल शूटिंग प्लेयर फरार हो गई है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भानुप्रताप सिंह नाम के युवक ने शूटिंग की नेशनल प्लेयर रही सपना सोनवने के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में पीड़ित भानुप्रताप ने बताया कि वो वीर रायफल शूटिंग सोसायटी में शूटिंग के लिए ट्रेनिंग पर जाता था जहां उसकी मुलाकात सपना के साथ हुई थी।

सपना ने उससे दोस्ती की और ज्वेलरी मार्केट में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर दो लाख रुपए लिए थे लेकिन पैसे लेने के बाद न सपना ने पैस लौटाए और न ही कभी प्रॉफिट का पैसा दिया। जिसके कारण भानु ने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। भानुप्रताप रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा है।

कोच-दोस्तों को भी लगाया चूना
पुलिस ने भानू की शिकायत पर सपना के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की तो पता चला कि लेडी शूटर सपना अपने कोच, बिजनेसमैन और दोस्तों को भी लाखों रुपए का चूना लगा चुकी है।

शुरुआती तफ्तीश में लेडी शूटर सपना के 15 लोगों को शिकार बनाकर 30 लाख रुपए की ठगी करने की बात सामने आई है। ये भी जानकारी पुलिस को मिली है कि सपना कि एक ज्वेलरी की दुकान भी है और वो इसी दुकान को दिखाकर लोगों को अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा देती थी। उसने ठगी के पैसों से दो फ्लैट और लग्जरी कार खरीद रखी है।

सपना के हर शिकार से 2 लाख रुपए ही लेने की बात सामने आई है। शिकायत दर्ज होने के बाद सपना दुकान बंद कर फरार हो गई है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।