Sports News. भारतीय पैरा ख्रिलाड़ी सुधीर लाठ ने पावरलिफ्टिंग में पहला स्वर्ण जीता है। इसी के साथ राष्ट्रमण्डल खेलों में भारत के स्वर्ण पदकों की तादाद छह पहुंच गयी है।
वहीं एम श्रीशंकर ने लंबी कूद में रजत पदक जीता। इस प्रकार इन खेलों में भारत के पदकों की तादाद बढ़कर 20 पहुंच गयी है। वहीं भारतीय महिला एथलीट हिमा दास ने 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में जगह बनायी। हॉकी में भारतीय पुरुश टीम ने वेल्स को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा भारत ने मुक्केबाजी में भी कुल सात पदक हासिल किये हैं।
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल 48 किलोग्राम भारवर्ग के मीफाइनल में पहुंचे। वहीं भारत की मंजू बाला ने हैमर्स थ्रो के खिताबी मुकाबले में पहुंचने के साथ ही रजत पक्का कर लिया। पुरुष एकल में के श्रीकांत ने प्री-क्वार्टर में प्रवेश किया। पैरा टेबल टेनिस में भारत की सोनल पटेल जीतीं हैं। इसके अलावा हॉकी में भारत ने वेल्स को हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया।