Press "Enter" to skip to content

कुंबले को अब कोच नहीं रखेगी पंजाब किंग्स, बेलिस बन सकते हैं नये कोच  

नई दिल्ली।  पंजाब किंग्स टीम भी आईपीएल के अगले सत्र के लिए नये कोच की तलाश में है। पंजाब अब दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले को कोच के तौर पर बरकरार  नहीं रखना चाहती है। इसी कारण उनका अनुबंध भी नहीं बनाया गया है।
पंजाब किंग्स ने आज तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। टीम साल 2014 के संस्करण के बाद से ही अब तक आईपीएल के प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पायी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम के साथ कुंबले का अनुबंध सितंबर तक का है। वहीं अब फ्रेंचाइजी इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहती है। फ्रेंचाइजी ने अपने पूर्व खिलाड़ी ऑयन मॉर्गन के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस से भी संपर्क किया है।
वहीं  मुख्य कोच के लिए भारतीय टीम के एक पूर्व कोच से भी संपर्क किये जाने की बात सामने आयी है। फ्रेंचाइजी एक सप्ताह के भीतर नई नियुक्ति करना चाहती है।
मॉर्गन को कोचिंग का भी कोई अनुभव नहीं है। ऐसे में उन्हें कोच बनाने की उम्मीद बेहद कम है। बेलिस हालांकि कोच बनने के लिए योग्य उम्मीदवार नजर आते हैं।
उनके कोच रहते ही इंग्लैंड ने विश्व कप जीता था। बेलिस कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के साथ कोच के तौर पर रहे हैं। बेलिस ने केकेआर के साथ दो बार आईपीएल ट्रॉफी भी जीती थी।
कुंबले आईपीएल 2022 से पहले पंजाब किंग्स पहुंचे थे। फ्रेंचाइजी उनकी कोचिंग में किसी सत्र में भी लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सकी। कुंबले की कोचिंग में टीम ने 42 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 19 में ही जीत हासिल कर पाई थी।
पीबीकेएस ने काफी हद तक आईपीएल में संघर्ष किया है और 2014 के बाद से कोई प्लेऑफ मैच नहीं खेला है. आईपीएल 7 में उन्होंने केकेआर के खिलाफ फाइनल खेला था।
Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »