Indore News। टीवी अभिनेत्री सुसाइड मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल नवलानी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर पुलिस ने राहुल और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. वैशाली टक्कर आत्महत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल नवलानी की गिरफ्तारी की पुष्टि इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने की है. उन्होंने बताया कि इंदौर पुलिस शुरू ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की थी.
इसलिए पुलिस ने जारी किया था लुकआउट नोटिस
इस घटना की जानकारी जब तक पुलिस को मिली उसके पांच से छह घंटे पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस को मामले में सफलता मिली है और घटना के मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.
उसे इंदौर से ही गिरफ्तार किया गया है लेकिन इस बीच में उसके और कुछ जगहों पर रहने की सूचना है. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास कुछ ऐसी सूचनाएं मिली थी जिसके बाद आरोपी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किए गए थे और पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया.
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मां ने लगाये ये आरोप
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में मंगलवार को वैशाली की मां ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया था कि जिस लड़की ने 8 दिन पहले किसी अपने दोस्त को आत्महत्या करने से रोका हो उसे किस हद तक के परेशान किया जा रहा होगा कि उसने आत्महत्या जैसा कदम खुद उठा लिया.
वैशाली ठक्कर की मां अन्नू कौर ठक्कर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वैशाली और राहुल नवलानी की मुलाकात फर्स्ट लाकडाउन के बाद इंदौर में हुई थी. दोनों की दोस्ती बढ़ती गई. चूंकि राहुल पहले से शादीशुदा था जिसके दो बच्चे भी थे वैशाली को उसने कहा कि मैं अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी कर लूंगा लेकिन जब वैशाली ने समझा कि यह हो नहीं सकता तो उसने उससे दूरी बना ली और फिर वैशाली ने सगाई कर ली जिससे वह दुखी होकर वैशाली को परेशान करने लग गया.
इसकी जानकारी हमें नहीं थी वैशाली द्वारा बताया गया कि पिछले ढाई साल से राहुल इतना परेशान कर रहा है. राहुल को बुलाकर समझाया भी गया लेकिन वह नहीं माना और उसकी पत्नी दिशा ने भी कहा था कि वैशाली की जिंदगी खराब कर देगी और वह उसने कर दी.